Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम अक्सर विवादों में आता रहता है. आईपीएल 2023 में विराट कोहली के साथ हुए विवाद की कहानी अभी फैंस के यादों में ताजा ही है कि गंभीर और पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत (S Sreesanth) के बीच विवाद की नई कहानी सामने आ गई है. गंभीर-श्रीसंत विवाद को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी अपनी तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस मामले पर इन दोनों क्रिकेटर्स का भी अपना मत है. आईए आपको पूरी घटना और इस पर गंभीर का रिएक्शन क्या है इसके अवगत कराते हैं.
Gautam Gambhir और श्रीसंत के बीच क्या है विवाद?
भारत में इस समय लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेली जा रही है. 6 दिसंबर को इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जियांट्स के बीच मैच खेला गया. इसी मैच के दौरान गंभीर के बल्लेबाजी के समय उनकी श्रीसंत से बहसबाजी हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
घटना के कुछ देर बाद श्रीसंत (S Sreesanth) ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि, 'अपने दोस्तों से लड़ने के लिए मशहूर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें फिक्सर कह रहे थे. मैं अपने लिए ऐसे शब्द नहीं सुन सकता हूँ.' इसके अलावा श्रीसंत ने गंभीर पर अपने साथी खिलाड़ियों जैसे वीरेंद्र सहवाग आदि का भी सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया. अब गंभीर ने इन आरोपों का जवाब दिया है.
Heated conversation between Gautam Gambhir and S Sreesanth in the LLC. pic.twitter.com/Cjl99SWAWK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 7, 2023
गौतम गंभीर ने दिया श्रीसंत को जवाब?
मैच के बाद एस श्रीसंत (S Sreesanth) द्वारा अपने उपर लगाए गए आरोपों का जवाब देने के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. गंभीर ने अपने आधिकारिक एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट की है. ये तस्वीर तब की है जब गंभीर भारतीय टीम के लिए खेला करते हैं. तस्वीर के साथ गंभीर ने लिखा है, 'जब दुनिया अटेंशन लेने की कोशिश कर रही हो तो आप मुस्काइए.' निश्चित रुप से ये तस्वीर और कैप्शन श्रीसंत के लिए ही है.
Smile when the world is all about attention! pic.twitter.com/GCvbl7dpnX
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 7, 2023
एक साथ खेल चुके हैं दोनों खिलाड़ी
एस श्रीसंत (S Sreesanth) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच पूर्व में कभी किसी बात को लेकर कोई विवाद नहीं रहा है. इसलिए अचानक सामने आया ये विवाद फैंस के लिए हैरान करने वाला हैे. बता दें कि ये दोनों खिलाड़ी लंबे समय तक तीनों फॉर्मेट में एक साथ खेल चुके हैं और भारत को 2007 का टी 20 और 2011 का वनडे विश्व कप जिताने में दोनों की अहम भूमिका रही है.
2013 में फिक्सिंग के आरोपों की वजह से श्रीसंत का करियर समाप्त हो गया था. हालांकि कोर्ट द्वारा उन्हें आरोप मुक्त कर दिया गया है. यही वजह है कि वे लीजेंड्स लीग और अन्य जगहों पर आयोजित हो रहे टी 20 लीग में खेल पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका में पहुंचते ही श्रेयस अय्यर ने काटा बर्थडे केक, 29वें जन्मदिन पर खास अंदाज में मनाया जश्न
ये भी पढ़ें- भारत के दूसरे कुंबले के साथ नाइंसाफी कर रहे थे अगरकर, अब विजय हज़ारे में 38 ओवर में 14 विकेट चटकाकर उड़ाई नींद