वीरवार को नॉकआउट मैच में इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार का सामना करने के बाद टीम इंडिया ने लाखों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया है। टूर्नामेंट के शुरू से ही यह संभावना जताई जा रही थी कि भारत इस साल विश्वकप अपने नाम करेगा। टीम की इस हार के बाद फैंस एमएस धोनी को याद करते हुए नजर आए। इस बीच पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी माही को याद करते हुए भावुक बयान दिया है।
Gautam Gambhir ने किया एमएस धोनी को याद
टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत से ही टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही थी। जिसके चलते यह कयास लगाए जा रहे थे कि इस साल के विश्वकप का खिताब भारतीय टीम अपने नाम दर्ज कर लेगी। लेकिन नॉकआउट मैच में टीम को इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। परिणामस्वरूप टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा और टीम को कप उठाते देखने का भारतीय फैंस का सपना अधूरा रह गया।
इस हार के बाद फैंस एमएस धोनी को याद को करने लगे, उनकी कप्तानी में ही भारतीय टीम ने अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप जीता था। इसी बीच पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी एमएस को या याद किया। उन्होंने (Gautam Gambhir) माही की तारीफ करते हुए कहा कि,
"मुझे नहीं लगता कि कोई भी भारतीय कप्तान एमएस धोनी की तरह 3 आईसीसी ट्रॉफी हासिल कर पाएगा।"
एमएस धोनी ने भारत को दिलाई तीन आईसीसी ट्रॉफी
एमएस धोनी दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान रहे हैं जिन्होंने अपनी टीम को आईसीसी टूर्नामेंट की तीन ट्रॉफी दिलाई है। उन्होंने भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। इसके अलावा एमएस ने बतौर कप्तान कई कारनामे किए हैं। ऐसे में भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब नहीं जीत पाने के बाद फैंस का माही को याद करना लाजमी है।
इसी के साथ बता दें कि भारत ने अपनी आखिरी आईसीसी ट्रॉफी एमएस धोनी की कप्तानी में ही हासिल की है। साल 2013 में धोनी ने भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद से टीम इंडिया अब तक कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है।