Gautam Gambhir reject Shah Rukh Khan's offer of crores to become the head coach of Team India

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम हेड कोच बनने की अटकलें अभी भी खत्म नहीं हुई है. मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपने अनुबंध को आगे बढ़ाने से मना कर दिया है, जिसके लिए बीसीसीआई को नए हेड कोच की तलाश जारी करनी पड़ी. वैसे तो नए हेड कोच के लिए कई भारतीय दिग्गजों का नाम सामने आया. लेकिन गौतम गंभीर इस रेस में काफी आगे दिखाई दिए हैं. उन्होंने अब टीम इंडिया के हेड कोच बनने के लिए उत्सुक्ता दिखाई है. इस मामले पर उन्होंने खुद चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया. साथ ही शाहरुख खान के करोड़ों रुपये के ऑफर को भी ठुकरा दिया है.

Gautam Gambhir ने दिया बड़ा बयान

  • हेड कोच बनने के लिए बीसीसीआई ने आवेदन मांगे थे, जिसकी आखिरी तारीख 27 मई थी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा चुका है कि गौतम गंभीर हेड कोच बनने के लिए बीसीसीआई की पहली पसंद है.
  • अब गंभीर ने भी हेड कोच बनने के लिए अपनी दिलचस्पी दिखाई. उन्होंने हाल ही में एक इवेंट में कहा,
  • “मैं भारतीय हेड कोच के पद को पसंद करता हूं. भारतीय टीम का हेड कोच बनना इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है. आप 140 करोड़ भारतीय के साथ दुनिया भर के खेल प्रशंसक का प्रतिनिधित्व करते हो. जब आप भारत का प्रतिनिधित्व करते हो. इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता है.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo)

केकआर से जाएगी नौकरी

  • ज़ाहिर है गंभीर (Gautam Gambhir) ने हेड कोच बनने की दिलचस्पी दिखाई है. ऐसे में अगर वे टीम इंडिया के हेड कोच बनते हैं तो उन्हें केकेआर की मेंटॉरशिप छोड़नी पड़ेगी.
  • शाहरुख ने आईपीएल 2024 से पहले ही गौतम गंभीर को केकेआर में लेकर आए थे. उन्हें एक आईपीएल सीज़न के लिए केकेआर से करोड़ो रुपये मिलते हैं.
  • अगर वे भारतीय कोच बनते हैं तो गंभीर को केकेआर से अलग होना पड़ेगा. उनके बयानों से ये साफ भी हो गया है कि वे केकेआर के मेंटॉरशिप से ज्यादा भारतीय हेड कोच बनना अधिक पसंद करते हैं.
  • गंभीर ने भारतीय हेड कोच बनने के लिए शाहरुख के करोड़ों रुपये को ठुकरा दिया. दरअसल हाल ही में छपी एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि शाहरुख ने गंभीर को केकेआर का मेंटॉर बने रहने के लिए खाली चेक दिया था.
  • रिपोर्ट्स की मानें तो गंभीर अपनी मन मर्ज़ी के मुताबिक मनचाहा पैसा ले सकते थे.  लेकिन उन्होंने शाहरुख के करोड़ों रुपये को ठुकरा दिया.

इसी साल ही बनाया चैंपियन

  • गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में केकेआर को साल 2012 और 14 में चैंपियन बनाया था. शाहरुख ने गंभीर को आईपीएल 2024 सीज़न के लिए केकेआर की टीम में जगह दी.
  • उन्होंने भी भरोसा जीता और 10 साल बाद एक बार फिर से केकेआर को अपनी मेंटॉरशिप में चैंपियन बनाया. हालांकि अब वे हेड कोच बनने की राह पर चल पड़े हैं. इससे केकेआऱ को बड़ा नुकसान होगा.
  • अगर वे हेड कोच बनते हैं तो वे तीन साल तक किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए स्पोर्ट स्टाफ के रूप में नज़र नहीं आएंगे. नए कोच की अवधि 1 जुलाई से 31 दिसंबर 2027 तक है.

ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने आयरलैंड के लिए सेट किया टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर, रोहित के साथ यशस्वी नहीं ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग