Gautam Gambhir: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2023 में लखनऊ सुपर जॉइंट (LSG) ने कमाल का प्रदर्शन किया. कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के नेतत्व में लखनऊ की टीम अंक तालिका में नबंर-3 पर रही. जिसमें इस टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अहम भूमिका निभाई. गंभीर पूरे सीजन के दौरान टीम पर करीब से निगाहें बनाए रखते हैं. लेकिन इस दौरान LSG के ट्वीट ने में मेटॉर की टैंशन बढ़ा दी है. जिसके बाद माना जा रहा कि आईपीएल 2024 से पहले गंभीर लखनऊ टीम के मेंटोर का पद छोड़ देंगे और किसी नई फ्रेंचाइजी का दामन थाम सकते हैं.
Gautam Gambhir ने छोड़ा LSG का साथ?
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक ट्वीट किया. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि गंभीर IPL 2024 से लखनऊ सुपर जॉइंट (LSG) से अलग हो सकते हैं. लखनऊ टीम ने 18 अगस्त को अपने सोशल मीडिया से एलएसजी की जर्सी में गंभीर की एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा “Time traveller moves a chair…..GG”. टीम के इस ट्वीट से साफ जाहिर होता है कि आने वाले समय में उनकी कुर्सी पर किसी और का कब्डा हो सकता है.
Gautam Gambhir is likely to just take a break for the next IPL to political commitments. He is not moving to a different team or leaving franchises.
-News 18 pic.twitter.com/N7XG9MkDP7
— Vipin Tiwari (@vipintiwari952) August 19, 2023
LSG ने आगामी आपीएल से पहले किए कई बदलाव
IPL 2024 से पहले लखनऊ की टीम पूरे एक्शन में नजर आ रही है. इस टीम ने अपने कोचिंग स्टाफ में कई बड़े बदलाव किए हैं. बता दें कि लखनऊ आगामी आईपीएल सीजन से पहले टीम के सपोर्ट स्टाफ में कई बदलाव किए हैं. एंडी फ्लॉवर की जगह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जस्टिन लैंगर को टीम का नया कोच बनाया गया है.
वहीं पूर्व बीसीसीआई मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद रणनीतिक सलाहकार के रूप में जुड़े हैं. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मेंटॉर की भूमिका निभाएंगे या नहीं. इसका फैसला आने वाले कुछ दिनों में साफ हो जाएगा.