अंजान महिला ने मांगी गौतम गंभीर से बीमार पिता के इलाज की मदद, गंभीर ने दिया ऐसा जवाब कि जीत लिया सभी का दिल

Published - 16 Sep 2019, 05:26 AM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और अब राजनीति में अपने पैर जमा चुके गौतम गंभीर अपने सख्त रवैये के लिए जाने जाते हैं। वह सोशल मीडिया पर वह अक्सर वाद-विवाद करते दिखते हैं। लेकिन पिछले कुछ वक्त में गंभीर का वह चेहरा देखने को मिला है जो उनके खेल के दिनों से इतर है। वह अक्सर ज़रूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर नजर आते हैं।

महिला ने ट्वीट कर मांगी गौतम गंभीर से मदद

ट्विटर यूजर उन्नति मदन ने गौतम गंभीर को टैग करते हुए मदद की गुहार लगाई। उन्होंने 3 ट्वीट शेयर कर गंभीर को अपनी परेशानी बताई, जिसके बाद खिलाड़ी ने भी बिना वक्त जाया किए मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया। यूजर ने लिखा- गौतम गम्भीर सर मुझे मदद चाहिए। मेरे पिता को मदद की जरूरत है। वह सीएलडी और एक शरीर संक्रमण से पीड़ित है जो उसके मुख्य अंगों को नुकसान पहुंचा रहा है। 48 घंटे के लिए उन्हें एआईएम में भर्ती कराया गया था, लेकिन बैड खाली न होने के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया।

महिला ने आगे लिखा- मेरे पिता का इलाज रोक दिया गया है क्योंकि हम प्राइवेट हॉस्पिटल का खर्च नहीं कर उठा सकते। हम उन्हें खोना नहीं चाहते। प्लीज हमारी मदद करें गौतम गंभीर सर। प्लीज एम्स में उसके लिए बैड की व्यवस्था करने में हमारी मदद कर दीजिए।

गंभीर ने रिप्लाई कर मांगा नंबर

महिला द्वारा मांगी गई मदद के लिए पूर्व क्रिकेटर ने फौरन मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए उनका नंबर मांगते हुए लिखा- प्लीज आप अपना नंबर सैंड करें। महिला ने भी बिना वक्त ज़ाया किए गंभीर को नंबर दिया। आपको बता दें, इससे पहले भी कई बार गंभीर ने ऐसे काम किए हैं जिससे उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है। वह सैनिकों का समर्थन करने से पीछे नहीं हटे और यहां तक ​​की उन्होंने शहीदों की बेटियों की जिम्मेदारी भी ली।