IND vs NZ: टीम इंडिया ने सीरीज के दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त खेल दिखाया। खासकर भारतीय स्पिनर की वजह से ही न्यूजीलैंड टीम 20 ओवर में मात्र 99 रन ही बना पाई। लेकिन, इस शानदार जीत के बावजूद भी भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कप्तान हार्दिक पांड्या से नाराज होते हुए नजर आए। उन्होंने मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान के एक फैसले पर लताड़ लगाई है।
चहल को लेकर फूटा गौतम गंभीर का गुस्सा
भारत के दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को लेकर कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से नाराज दिखाई दिए। उन्होंने अपने अपने बयान में कहा, “चहल टी20 फॉर्मेट में भारत के नंबर वन स्पिनर हैं। आपने (हार्दिक) उनसे मात्र दो ही ओवर गेंदबाजी करवाई? और वहीं उन्होंने फिन एलेन का विकेट चटकाया। चहल अपने चार ओवरों का कोटा भी पूरा नहीं किया और इस बात का कोई सेंस नहीं बनता है।”
लास्ट ओवर देना चाहिए था
पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने कहा, “भले ही आप (हार्दिक) अर्शदीप सिंह और शिवम मावी जैसे तेज गेंदबाजों को चांस देना चाहते हैं, परंतु आप चहल से सेकेंड लास्ट या फिर लास्ट ओवर भी करवा सकते थे।” बता दें युजवेंद्र चहल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में एक विकेट हासिल करते अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया। वह टी20 जगत में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर भी बन चुके हैं। उन्होंने कुल T20 में कुल 91 विकेट लिए हैं।
चहल ने की थी शानदार गेंदबाजी
गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में गजब की गेंदबाजी की। चहल ने अपने दो ओवर में मात्र 4 ही रन दिए और इसके साथ-साथ एक विकेट हासिल किया। चहल ने बहुत ही कसी हुई गेंदबाजी जारी रखी। उनकी वजह से ही कीवी टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रही।
वह (चहल) टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर के तौर पर उभरे हैं। उनके पास वह हुनर है कि वो अपनी गेंद से किसी भी बल्लेबाज को चलता कर सकें। हालाँकि इस मैच में चहल के साथ-साथ भारत के तमाम गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। लगभग सबके खाते 1-1 विकेट आए, तो वहीं अर्शदीप सिंह ने दूसरे टी20 मुकाबले में 2 कीवी बल्लेबाजों को चलता किया।