बीसीसीआई (BCCI) ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया. गंभीर के राज में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में घरेलू क्रिकेट में रनों की बरसात करने वाले एक युवा खिलाड़ी को चुना गया.
लेकिन, नए हेड कोच ने उस टैलेंटेड खिलाड़ी दोनों ही टेस्ट में शामिल करने लायक नहीं समझा. जिसे राहुल द्रविड़ ने अपने कार्यकाल में उस प्लेयर को डेब्यू करने का मौका दिया था. जहां उस युवा खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी से अग्रेंजो के धागे खोल दिए थे. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...
Gautam Gambhir के राज में दर्शक बना ये खिलाड़ी
भारत और बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले से पहले माना जा था प्लेइंग-11 में कुछ बड़े फेरबदल देखने को मिल सकते हैं. लेकिन, ऐसा नहीं देखने को मिला.
हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे टेस्ट में सैम एकादश के साथ मैदान में उतरे. प्लेइंग-11 में कोई परिवर्तन नहीं देखने को मिला. ऐसे में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के फैंस की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. सरफराज इस सीरीज में दृशक ही बनकर रह गए.
राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में मिला था डेब्यू का मौका
इंग्लैंड के खिलाफ इस जनवरी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. उस समय टीम इंडिया में हेड कोच की भूमिका राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) निभा रहे थे. उनके राज में होनहार युवा खिलाड़ी सरफराज खान को डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने पहले ही मैच में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया और 66 रन बनाए.
इंग्लैंड के खिलाफ सरफराज को बैक टू बैक 3 मैचों में खेलने का मौका मिला. जिनकी 6 पारियों में सरफराज ने 50 से ऊपर की औसत से 200 रन बनाए. जिसके बाद माना जा रहा था कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ चांस दिया जा सकता है. मगर, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सरफराज को शामिल ना कर सबको हैरान कर दिया.
यह भी भी पढ़े: संजू-नवदीप और ईशान की वापसी तो मुशीर खान करेंगे डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित