IND vs SA 3rd Test: तीसरे टेस्ट में मिली हार के लिए Gautam Gambhir ने पुजारा को ठहराया जिम्मेदार, कह दी ये बड़ी बात

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Gautam Gambhir, ROHIT SHARMA

IND vs SA 3rd test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला केपटाउन में खेला गया. जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा. जिसके लिए भारत पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Goutam Gambhir) ने भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी पुजारा को अपना निशाना बनाया है. उन्होंने कहा दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 40वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने पीटरसन को बॉल डाली थी. जिस पर भारत को उन्हें आउट करने का मौका मिला था. अगर वो मौका ना गंवाया होता तो तीसरे मैच का परिणाम भारत के हक में होता. जिसके लिए गौतम गंभीर पुजारा के सिर हार का ठीकरा फोड़ा है.

पुजारा का कैच छोड़ना सबसे बड़ी गलती

Gautam Gambhir-IPL

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा से एक बहुत बड़ी गलती हुई. पुजारा ने कीगन पीटरसन का आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया.

यह कैच ऐसे वक्त पर ड्रॉप हुआ, जब टीम इंडिया को हर हाल में विकेट की दरकार थी. क्रिकेट फैंस अब पुजारा के इस कैच ड्रॉप को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी जमकर भड़ास निकाली. वहीं भारत पूर्व बल्लेबाज Gautam Gambhir ने भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी पुजारा के कैच छोड़ने को मैच की सबसे बड़ी गलती करार दिया.

Gautam Gambhir बोले- कैच छोड़ा, मैच छोड़ा

pujara

"Gautam Gambhir ने माना कि,

कैच छोड़ना किसी भी क्रिकेट मैच का हिस्सा होता है, लेकिन साथ ही कहा कि उस ड्रॉप का समय भारत के लिए महंगा साबित हुआ अगर वो इस कैच को पकड़ लेते तो भारत मैच मेंं वापसी कर सकता था. बड़े पैमाने पर खेल पर प्रभाव  लेकिन ये चीजें क्रिकेट के मैदान पर होती हैं. पुजारा या कोई भी, शायद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षकों ने कैच छोड़े हैं. लेकिन शायद खेल के उस मोड़ पर, यह बहुत महत्वपूर्ण था शायद एक श्रृंखला- कैच छोड़ना भी."

40वें ओवर में बुमराह की एक गेंद कीगन पीटरसन के बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई स्लिप में सीधे पुजारा के पास पहुंची, लेकिन पुजारा ने यह आसान सा कैच टपका दिया. इस वक्त दक्षिण अफ्रीका का स्कोर महज 126 रन था.कैच ड्रॉप करने का नतीजा यह हुआ कि भारत को पीटरसन के विकेट के लिए और लंबा इंतजार करना पड़ा. पीटरसन 155 रन के कुल स्कोर पर 82 रन बनाकर आउट हुए. जब वे आउट हुए थे, तब तक दक्षिण अफ्रीका ने मैच में मजबूत पकड़ बना ली थी.

pujara Goutam Gambhir IND vs SA 3rd Test