गौतम गंभीर ने ढूंढा रवींद्र जडेजा से 10 गुना बेहतर ऑलराउंडर, गेंद के साथ बल्ले से भी धमाल मचाने की है काबिलियत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
gautam gambhir prepared an all-rounder 10 times better than ravindra jadeja

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) टीम इंडिया के स्तंभ हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी गैरमौजूदगी में टीम अक्सर कमजोर नजर आती है। लेकिन हाल ही में श्रीलंका के साथ खेली गई वनडे सीरीज में भारतीय टीम के एक ऑलराउंडर ने धमाकेदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

इस हरफनमौला खिलाड़ी ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते इसको अब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से भी बेहतर खिलाड़ी बताया जा रहा है।

भारत को मिला Ravindra Jadeja से भी बेहतर ऑलराउंडर

  • टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। जहां गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया, वहीं बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हुए।
  • हालांकि, इस बीच एक ऑलराउंडर अपना जलवा बिखेरने में सफल रहा। यह खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल करता हुआ नजर आया, जिसके कारण इस खिलाड़ी को रवींद्र जड़ेजा से भी बेहतर बताया जा रहा है।
  • टी20 के बाद वनडे सीरीज में भी इस खिलाड़ी ने जलवा बिखेरा है। हम जिस ऑलराउंडर की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि 24 वर्षीय खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर हैं।

Ravindra Jadeja की ले सकता है जगह

  • श्रीलंका दौरे में वह अपनी उपयोगिता साबित करने में सफल रहे हैं। उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन किया है। दबाव की स्थिति में तूफ़ानी बल्लेबाजी कर उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
  • IND vs SL टी20 सीरीज का एक मैच खेलते हुए वॉशिंगटन सुंदर ने दो विकेट झटकी और 25 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। जबकि वनडे सीरीज के 3 मैच में उनके बल्ले से 50 रन निकले।
  • वहीं, गेंदबाजी करते हुए वॉशिंगटन सुंदर ने तीन मैच की तीन पारियों में पांच सफलताएं हासिल की। निचले क्रम में उनके बल्ले जमकर गरजा था। रोहित शर्मा के अलावा बतौर बल्लेबाज वह टीम के लिए किफायती साबित हुए थे।

ऐसा रहा है करियर

  • गौरतलब है कि वॉशिंगटन सुंदर को रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है। फैंस का कहना है कि वह टीम में जड्डू की जगह ले सकते हैं।
  • बात की जाए वॉशिंगटन सुंदर के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने 4 टेस्ट मैच में छह विकेट झटकने के साथ-साथ 265 रन बनाए। 22 वनडे में उनके नाम 23 विकेट और 315 रन दर्ज हैं। टी20 के 49 मैच खेलते हुए वॉशिंगटन सुंदर ने 160 रन बनाए और 44 विकेट निकाली।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ इस खिलाड़ी को डेब्यू ना देकर रोहित शर्मा ने की गलती, अगर देते मौका तो ODI सीरीज जीत जाती टीम इंडिया

यह भी पढ़ें: अगरकर से लेकर जय शाह तक से है इस खिलाड़ी की सेटिंग, 20 मैचों में भी बनाए 0 रन, फिर भी हर कीमत पर भारत के लिए खेलेगा मैच

Gautam Gambhir team india indian cricket team ravindra jadeja Washington Sundar