Virat Kohli-Gautam Gambhir: भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 में अपनी लगातार 8वीं जीत दर्ज की है. रोहित सेने ने ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका को आसानी से हराया . भारत ने यह मैच 243 रनों से जीत लिया. भारत की इस जीत में विराट कोहली के शतक का योगदान बेहद अहम रहा. मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और नाबाद शतक जड़ा. इस दौरान श्रेयस अय्यर ने उनका खूब साथ दिया. दोनों की समझदारी भरी पारी की बदौलत टीम 326 का लक्ष्य दे पाया. इसी कड़ी में पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने दोनों की समझदारी भरी पारी की तारीफ करते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
गंभीर ने की Virat Kohli और अय्यर की तारीफ
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli ) और श्रेयस अय्यर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में मुश्किल पिच पर बल्लेबाजी की. उनका मानना है कि रोहित शर्मा से ज्यादा इन दोनों की तारीफ की जानी चाहिए. क्योंकि दोनों के लिए बीच के ओवरों में बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था. ऐसा इसलिए क्योंकि स्पिनरों को इस दौरान काफी सहायता मिल रही थी.
'दोनों खिलाड़ियों के लिए बल्लेबाजी करना मुश्किल था'- गंभीर
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्टार स्पोर्ट्स पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में जीत के बाद कोहली और श्रेयस अय्यर की तारीफ की. उन्होंने कहा,
'रोहित शर्मा को शुरुआत में आसान परिस्थितियां मिलीं, जिसके कारण वह वैसा खेल सके. लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli ) और श्रेयस अय्यर ने एक अलग ही प्लेनेट पर बल्लेबाजी की. बीच के ओवरों में बल्लेबाजी करना मुश्किल था, रोहित शर्मा से ज्यादा इन दोनों की तारीफ की जानी चाहिए. श्रेयस ने बड़े शॉट खेलकर विराट पर से दबाव हटा दिया, जिसके कारण विराट बड़ी पारी खेलने में सफल रहे.'
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली और अय्यर ने शानदार खेल दिखाया
आपको बता दें कि एक समय टीम इंडिया मुश्किल में दिख रही थी, जब भारत ने पहले बल्लेबाजी की तो 11वें से 25वें ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाज 15 ओवर में सिर्फ 52 रन ही बना सके. विकेट में टर्न के कारण पिच थोड़ी मुश्किल थी. लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर ने समझदारी से काम लिया. रोहित शर्मा और शुभमन गिल के जल्दी आउट होने के बाद विराट ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 134 रनों की अहम साझेदारी कर भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया, जहां कोहली ने 121 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए, वहीं अय्यर ने 87 गेंदों 77 रन बनाकर आउट. इसके गेंदबाजों ने अपना काम किया और साउथ अफ्रीका को 83 रन पर आल आउट कर दिया.
ये भी पढ़ें : न्यूज़ीलैंड से जीतकर भी पाकिस्तान का तगड़ा नुकसान, ICC ने इस हरकत पर सुनाई सख्त सजा