Gautam Gambhir: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) दिल्ली में खेले गए दूसरे मुकाबले की दूसरी पारी में 20 रन बनाकर खास रिकॉर्ज अपने नाम कर लिया. किंग कोहली सबसे कम पारियों में 25 हजार रन बनाने वाले दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. सचिन के बाद इस लिस्ट में शामिल होने वाले कोहली दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनकी खास उपलब्धि पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
विराट के खास रिकॉर्ड पर Gautam Gambhir ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भले ही कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हो लेकिन उन्होंने इस सीरीज के दौरान 25 हजार रन बनाने वाले दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह बना ली है. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोटिंग और कुमार संगकारा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है. लेकिन अब विराट कोहली का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है. जिस पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा,
"मैं सूची के बारे में नहीं जानता लेकिन विराट कोहली का सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया में, दक्षिण अफ्रीका में ऐसा ही प्रदर्शन किया है. सूची में कोई ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीकी होगा.
लेकिन आपको तुलना करनी होगी. कोहली 50 ओवर के प्रारूप के मास्टर हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने 27 शतक और 28 अर्धशतक बनाए हैं. उनके पास इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज में शतक हैं. इससे ज्यादा और क्या हो सकता है तुम हासिल करते हो?''
गंभीर ने विराट की शान में पढ़े कसीदे
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को अधिकांश विराट कोहली के खिलाफ बयानबाजी करते हुए देखा जाता है. लेकिन विराट कोहली एक महान बल्लेबाज है. जिन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए 5 हजार रन का मुकाम हासिल कर लिया है. जिसके बाद गंभीर ने विराट की शान में तारीफों के कसीदें पढ़ते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,
"25 हजार रन बनाना कोई मज़ाक नहीं है. उन्होंने बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन वे लगातार बना रहें है. आपका खेल बहुत सारे बदलावों से गुजरता है. आपका रुख बदलता है, आपकी तकनीक बदलती है, आपकी ताकत और कमजोरियां बदलती हैं, आपके आउट होने का तरीका बदलता है.
अलग हो जाते हैं, आपकी भावनाएं बदल जाती हैं और अगर आप इन सब चीजों को ध्यान में रख सकते हैं, इन सभी चीजों को नियंत्रित कर सकते हैं और इतने रन बना सकते हैं तो आप महान हैं."