भारत को टी20 विश्व कप 2022 में पहला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ खेलना है। ये मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट गाउंड में खेला जाएगा। इस भिड़ंत का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वहीं इस मैच की सभी टिकट मैच से पहले बिक चुकी है। भारत और पाकिस्तान के होने वाले इस घमासान के लिए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन चुनी है। आईए जानते है इस आर्टिकल के जरिए उनकी टीम के बारे में-
गंभीर ने दी ऋषभ पंत को टीम में जगह
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जी न्यूज से बात करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर अपनी राय रखी है। उनकी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर दिनेश कार्तिक की जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत को तरजीह दी है। वहीं उनके साथ-साथ उन्होंने ये भी कहा कि टीम में 2 बाएं हाथ के बल्लेबाज होना जरूरी है। हालांकि भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत की अपेक्षा दिनेश कार्तिक को तवज्जो दी है। वहीं गंभीर ने ऋषभ पंत की वकालत की है।
भुवनेश्वर और अर्शदीप में से किसी एक को मिले जगह - गंभीर
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने गेंदबाजी के लिए मोहमम्द शमी को टीम मे रखा है। तो वहीं उनके अलावा भुवनेश्वर और अर्शदीप में से किसी एक प्लेइंग इलेवन में खिलाना चाहिए। बता दे कि चोट के चलते रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह विश्व कप की टीम से पहले ही बाहर हो गए है। जिसके बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर मोहमम्द शमी को टीम में शामिल किया गया। वहीं गंभीर इस प्लेइंग इलेवन के जरिए कहना चाहते है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान से जीतने के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन को मैदान पर उतारना चाहिए।
अश्विन की जगह युजवेद्र चहल को दिया मौका
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आगे कहा कि टीम में स्पिनर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। इसके अलावा दूसरे स्पिनर गेंदबाज और लेफ्ट-हैंडिड बल्लेबाज के तौर पर अक्षर पटेल को टीम में खिलाया जाना चाहिए। वहीं गंभीर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ऋषभ पंत के अलावा दूसरे लेफ्ट-हैंडिड बल्लेबाज के तौर पर अक्षर पटेल का नाम बार-बारी लेते हुए दिखाई दिए।
गंभीर (Gautam Gambhir) की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह/भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।