Gautam Gambhir ने चुनी T20 WC के लिए प्लेइंग-XI, नहीं दिया दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को मौका

Published - 22 Jun 2022, 12:01 PM

विराट कोहली के साथ आईपीएल 2013 में हुए विवाद पर खुलकर बोले गौतम गंभीर, बताई इसकी पूरी सच्चाई

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने खास प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान टवेलफ़्ट मैन टाइम्स के साथ हुए एक इंटरव्यू में हुई बातचीत के दौरान किया है। गौतम गंभीर की इस खास प्लेइंग इलेवन ने सबको सरप्राइज़ कर दिया है क्योंकि उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया है।

Gautam Gambhir ने दिनेश-ऋषभ समेत इस खिलाड़ी को भी किया नजरअंदाज

Rishabh Pant

टीम इंडिया को इस साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया सरजमीं में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। इसके लिए पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर ने अपनी खास प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया। गौतम गंभीर की खास प्लेइंग इलेवन ने सबके होश उड़ा दिए हैं। उन्होंने अपनी इस खास प्लेइंग इलेवन में कई अनुभवी खिलाड़ियों को तो जगह दी है, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसे अनुभवी खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

उन्होंने अपनी प्लेइंग में ऋषभ पंत और मौजूदा समय में धाकड़ फॉर्म में नजर आ रहे दिनेश कार्तिक को जगह नहीं दी। इसके अलावा उन्होंने स्टंपस के पीछे केएल राहुल को खड़ा किया। राहुल गौतम की टीम में पांचवें नंबर पर बतौर विकेटकीपर नजर आ रहे हैं। गौतम ने दिनेश और ऋषभ के अलावा मोहम्मद शमी को भी इग्नोर किया है।

Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी को सौंपी फिनिशर की जिम्मेदारी

Deepak Hooda

गौतम की प्लेइंग इलेवन में सबसे ज्यादा चौंका देने वाली बात ये है कि उन्होंने उस खिलाड़ी को नजरअंदाज किया है, जिसक बल्ला इस समय आग उगलता नजर आ रहा है। आईपीएल 2022 में धाकड़ प्रदर्शन दिखाने के बाद ही दिनेश कार्तिक की तीन साल बाद टीम इंडिया में एंट्री हुई है। ऐसे में डीके को अपनी टीम में जगह न देना चौंका देने वाला है। उन्होंने दिनेश की जगह लखनऊ सुपर जायंट्स के दीपक हुड्डा को फिनिशर के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया है।

Gautam Gambhir की टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इंडिया प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा (कैप्टन), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (ऑलराउंडर), दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

Tagged:

indian cricket team team india bcci rishabh pant
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर