भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए प्लेइंग-XI का चुनाव किया है. इस सीरीज की कमान रोहित शर्मा ही संभालते हुए नजर आएंगे. फिलहाल वह अंगूठे की चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि वह जनवरी तक फिट होकर टीम के साथ जुड़ जाएंगे. चलिए जानते हैं कि गंभीर ने अपनी प्लेइंग-XI किन खिलाड़ियों को चुना है?
Gautam Gambhir ने वनडे के लिए चुनी प्लेइंग-XI
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए गौतम गंभीर ने अपनी संभावित प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है. इस सीरीज का पहला वनडे मुकावला 10 जनवरी साल 2023 में खेला जाएगा, लेकिन गंभीर ने पहले अपनी संभावित 11 खिलाड़ियों की टीम तैयार कर ली है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ESPN क्रिकइंफो पर बात करते हुए कहा,
''पारी की शुरुआत के लिए ईशान किशन और रोहित शर्मा के आगे देखना मुश्किल है. विराट कोहली नंबर तीन पर उतरेंगे. सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर और श्रेयस अय्यर पांचवे नंबर पर खेलेंगे.' साल 2022 में सूर्यकुमार यादव में टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. ''
इस स्टार खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता
गंभीर की अंतिम एकादश में केएल राहुल को जगह नहीं दी है. उनका हालांकि प्रदर्शन काफी खराब रहा है. हो सकता है कि उन्होंने जिसकी वजह राहुल को बाहर को रास्ता दिखा दिया. ईशान किशन के दोहरे शतक ने उन्हें सेलेक्टर्स की नजरों में लगा दिया था. चयनकर्ताओं ने बड़ा फैसला करते हुए शिखर धवन को टीम से बाहर कर दिया. वहीं गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आगे बात करते हुए कहा,
''श्रेयस अय्यर को 5 नंबर पर देखना शानदार फॉर्म में हैं. उनके लिए पिछला डेढ़ साल बेहतरीन रहा है. हां शॉर्ट बॉल के खिलाफ कुछ समस्या रही है. वहीं, नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या को देख सकते हैं. मुझे लगता है कि भारत इसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकता है. शुभमन गिल को अपने मौके का इंतजार करना होगा.''
यह भी पढ़े: बाबर आजम की इस हरकत ने उड़ा दिए केन विलियमसन के तोते, LIVE मैच में हुई घटना पर कीवी बल्लेबाज का बड़ा खुलासा