गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ चुनी पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन, नहीं दी दिग्गज को जगह

Published - 30 Jan 2021, 06:59 AM

खिलाड़ी

भारत-इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से टेस्ट सीरीज की शुरूआत हो रही है, और ऐसे में गौतम गंभीर समेत कई बड़े दिग्गजों ने पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन को लेकर अभी से ही कयास लगाने शुरू कर दिए हैं. दरअसल इंग्लैंड भारतीय दौरे पर पहुंच चुकी है. सभी खिलाड़ी चेन्नई के होटल में बायो बबल में हैं. कोरोना टेस्ट पास करने के बाद 5 फरवरी से दोनों टीमों के प्लेयर मैदान पर उतरेंगे.

गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ चुनी पहले टेस्ट की प्लेइंग 11

गौतम गंभीर

हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, अभी इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट तो नहीं हुई है. लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है.

दरअसल पूर्व दिग्गज की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, इसे लेकर उन्होंने बकायदा एक ट्वीट भी किया है. इससे पहले आकाश चोपड़ा ने भी अपने पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 चुनी थी, जिसमें उन्होंने ईशांत शर्मा, रिद्धिमान साहा जैसे खिलाड़ियों को बाहर कर दिया था.

रोहित शर्मा और गिल को गौतम गंभीर ने दी ओपनिंग की जिम्मेदारी

गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने जो प्लेइंग 11 चुनी है, उसमें उन्होंने ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और शुभमन को दी है. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उन्होंने चेतेश्वर पुजारा का नाम अपनी लिस्ट में डाला है. चौथे नंबर पर गंभीर ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को उतारने की सलाह दी है.

इसके साथ 5वें नंबर पर उन्होंने टीम के उपकप्तान की कमान संभाल रहे अंजिक्य रहाणे को अपनी प्लेइंग 11 की लिस्ट में शामिल किया है. जबकि 6ठे नंबर पर उन्होंने विकेटकीपर और आक्रमक बल्लेबाज ऋषभ पंत को उतारने के लिए कहा है.

अक्षर पटेल और कुलदीप को गौतम गंभीर ने अपनी प्लेइंग 11 में किया शामिल

गौतम गंभीर

7वें नंबर पर गौतम गंभीर ने ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को लिस्ट में शामिल किया है. इसके साथ ही 8वें नंबर पर पूर्व खिलाड़ी ने ऑफ स्पिनर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन को कमान संभालने के लिए उतारा है. 9वें नंबर पर उन्होंने कुलदीप यादव को उतारने की सलाह दी है.

इसके अलावा 10वें नंबर यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह को उन्होंने अपनी लिस्ट में शामिल किया है. जबकि आखिरी और 11वें नंबर पर उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लिस्ट में जगह दी है. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में डेब्यू करने के बाद अपनी गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित कर दिया था.