IPL 2018: सहवाग ने कहा धोनी और रोहित से भी महंगे बिक सकते है गंभीर, इस टीम की सम्भालेंगे कमान
Published - 07 Jan 2018, 07:17 PM

4 जनवरी को उस समय सभी क्रिकेट प्रेमियों को बहुत हैरानी हुई जब कोलकता नाईट राइडर टीम के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को उनकी टीम ने आईपीएल 2018 के लिए रिटेन नहीं किया.
गंभीर को नजरंदाज करते हुए केकेआर के मैनेजमेंट ने अपनी टीम में अपने दो स्टार कैरिबियाई खिलाड़ी सुनील नारायण और आंद्रे रसेल को रिटेन किया था.
गंभीर ने अपनी कप्तानी में बनाया था दो बार आईपीएल चैंपियन
आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में एक गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में केकेआर की टीम को 2 बार आईपीएल चैंपियन बनाया हुआ है. गंभीर की कप्तानी में केकेआर की टीम ने दो बार 2012 व 2014 में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की हुई है. उनके कप्तानी के शानदार प्रदर्शन के बावजूद केकेआर के मैनेजमेंट ने उन्हें अपनी टीम में रिटेन नहीं किया.
दिल्ली या पंजाब के कप्तान के तौर पर खेल सकते है आईपीएल 2018
आपकों बता दे, कि गौतम गंभीर आईपीएल 2018 दिल्ली डेयरडेविल्स या किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से खेल सकते है. इन दोनों ही फ्रेंचाइजीयों की नजर गौतम गंभीर पर बनी हुई है और दोनों ही टीमें आईपीएल 2018 के लिए गंभीर को अपना कप्तान नियुक्त करना चाहती है.
10 से 15 करोड़ की मोटी रकम में बिक सकते है गंभीर
स्टार बल्लेबाज व कप्तान गौतम गंभीर आईपीएल में 10 से 15 करोड़ की मोटी रकम में बिक सकते है और इसी बात को उनके दोस्त वीरेंद्र सहवाग भी कह चुके है और सहवाग की नजर किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी के लिए गौतम गंभीर पर पूरी तरीके से बनी हुई है.
गंभीर दिल्ली के लिए चाहते है खेलना
आपकों बता दे, कि गौतम गंभीर ने हाल ही में स्पोर्ट्स तक को अपना एक बयान दिया था. जिसमे उन्होंने आईपीएल 2018 दिल्ली की टीम से खेलने की इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा था कि दिल्ली में वह रहते है और उनके इमोशन दिल्ली के साथ जुड़े हुए है, जिसके चलते वह मौका मिले तो जरुर दिल्ली के लिए खेलना चाहेंगे.
आईपीएल में रहे है अब तक शानदार आँकड़े
आपकों बता दे, कि गौतम गंभीर अबतक आईपीएल में दिल्ली व कोलकता के लिए खेल चुके है. गंभीर ने अबतक अपने 148 वनडे मैचों में 31.78 की शानदार औसत व 124.60 के स्ट्राइक रेट से 4132 रन बनाये हुए है.