गौतम गंभीर ने चुनी भारत की ऑल टाइम प्लेइंग-XI, रोहित-बुमराह किया बाहर, अपने सबसे बड़े दुश्मन को दिया मौका

Published - 02 Sep 2024, 09:46 AM

Gautam Gambhir , team India , Virender Sehwag

Gautam Gambhir: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और वर्तमान मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अपनी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम की घोषणा की. हैरानी की बात यह है कि गौतम की टीम में ट्वेंटी-20 विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा और प्रमुख गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को शामिल नहीं किया गया. इसके अलावा उन्होंने इस टीम में अपने आप को भी रखा है. लेकिन यह उन्होंने कप्तान का चयन नहीं किया है. इतना ही नहीं उन्होंने इस अंतिम ग्यारह में अपने सबसे बड़े दुश्मन को भी मौका दिया है. कैसी है यह टीम आइए आपको बताएं?

Gautam Gambhir ने चुनी भारत की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग-XI

  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ओपनिंग जोड़ी के लिए अपने साथ-साथ वीरेंद्र सहवाग को भी चुना है.
  • इन दोनों ने सभी प्रारूपों में भारत की ओपनिंग टीम के लिए बहुमूल्य योगदान दिया है. इसके बाद गंभीर ने अपनी टीम में तीसरे स्थान के लिए राहुल द्रविड़ को चुना हैं.
  • द्रविड़ भारतीय टीम की रीढ़ रहे हैं और उनकी संयमित पारियों ने टीम को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई हैं. वनडे और टेस्ट में भी उनका योगदान काफी अहम है.
  • वही गंभीर की टीम में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.

तेंदुलकर और कोहली के साथ धोनी को भी दी एंट्री

  • तेंदुलकर और कोहली भारत के महानतम बल्लेबाज हैं. तेंदुलकर को जहां क्रिकेट का भगवान कहा जाता है, वहीं विराट किंग कोहली हैं. विराट ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों का तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
  • फिर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने युवराज सिंह को स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर चुना गया है. युवी ने 2007 और 2011 विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाई.
  • उन्होंने 2011 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द मैच थे. गंभीर की टीम में एमएस धोनी भी हैं. धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं और उनके नेतृत्व में भारत ने ट्वेंटी-20, वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती है.
  • वह तीन प्रमुख आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं.

दोनों बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को चुना

  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्पिन की जिम्मेदारी महान गेंदबाज अनिल कुंबले और आर अश्विन के कंधों पर सौंपी है.
  • कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट लिए हैं और वनडे में उनके आंकड़े लाजवाब हैं. आर अश्वन टेस्ट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
  • वह 2011 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे. तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी इरफान पठान और जहीर खान पर है. दोनों बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं.

Gautam Gambhir द्वारा चुनी गई सर्वश्रेष्ठ टीम इंडिया की प्लेइंग 11

वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर आश्विन, अनिल कुंबले, इरफान पठन, जहीर खान.

ये भी पढ़ें: शादी करते ही इस भारतीय क्रिकेटर के शुरू हुए बुरे दिन, बनने वाला था कप्तान, अब टीम में भी नहीं आता नाम

Tagged:

Virender Sehwag team india MS Dhoni Gautam Gambhir
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.