गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी भारत की प्लेइंग-XI, जसप्रीत बुमराह समेत इन 4 खिलाड़ियों को किया बाहर
Published - 26 Sep 2023, 10:39 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: वनडे विश्व कप 2023 के शुरू होने में अब 10 दिन से भी कम समय बचा है. भारत की मेजबानी में होने वाला यह क्रिकेट का महाकुंभ 5 अक्टूबर से शुरू होगा . भारतीय टीम 8 अक्टूबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी . उम्मीद है कि भारतीय टीम आगामी विश्व कप खिताब जीतकर 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी सूखे को खत्म करने में सफल होगी.
इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 चुनी है. इस दौरान टीम इंडिया में एक साथ चार मुख्य खिलाड़ियों का चयन नहीं किया गया है.
Gautam Gambhir ने रोहित और विराट जैसे दिग्गजों को शामिल किया
आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. टीमों का भारत आना शुरू हो गया है. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज चल रही है. टीम इंडिया इस सीरीज के पहले दोनों मैच जीत चुकी है और सीरीज में 2-0 से आगे है.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. इस बीच पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)ने आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का चयन किया है. उन्होंने इस टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गजों को शामिल किया है.
इन चारों खिलाड़ियों का चयन नहीं हुआ
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)की प्लेइंग 11 में नंबर 5 पर स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा को रखा गया है. वहीं, नंबर 7 पर सूर्यकुमार यादव को रखा गया है. उनका मानना है कि सूर्य निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के लिए उपयोगी साबित होंगे. इसके अलावा पूर्व दिग्गज ने एक साथ चार मुख्य खिलाड़ियों का चयन नहीं किया है. इस टीम में श्रेयस अय्यर, इशान किशन, शार्दुल ठाकुर और जसप्रित बुमरा को शामिल नहीं किया गया है. उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 में इन खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए Gautam Gambhir ने चुनी प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।
ये भी पढ़ें : राहुल द्रविड़ ने ऑटो ड्राइवर के बेटे के साथ किया खिलवाड़, 24 घंटे के लिए टीम में शामिल कर निकाला बाहर
Tagged:
World Cup 2023 team india Gautam Gambhir