वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जाएगी ये 4 टीम, गौतम गंभीर ने की भविष्यवाणी, भारत की दुश्मन टीम को चुना

author-image
Mohit Kumar
New Update
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जाएगी ये 4 टीम, Gautam Gambhir ने की भविष्यवाणी, भारत की दुश्मन टीम को चुना

Gautam Gambhir: एशिया कप 2023 के बाद अब वर्ल्ड कप 2023 का खुमार क्रिकेट फैंस के दिल और दिमाग पर छाने के लिए तैयार है। 5 अक्टूबर से क्रिकेट के महादंगल का आरंभ होने वाला है। 2011 के बाद विश्वकप भारत में लौटा है जबकि पहली बार पूर्ण रूप से बीसीसीआई को टूर्नामेंट की मेजबानी का जिम्मा सौंपा गया है। 17 सितंबर को टीम इंडिया ने एशिया कप जीतकर वर्ल्ड चैंपियन बनने की उम्मीदों को भी पुख्ता कर लिया है। इस बीच पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी विश्वकप को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।

Gautam Gambhir ने की बड़ी भविष्यवाणी

Gautam gambhir

2 साल से क्रिकेट फैंस टी20 वर्ल्ड कप का मजा ले रहे थे, लेकिन साल 2023 में 50 ओवर के विश्वकप ने दस्तक देते ही खेल जगत में खलबली पैदा कर दी है। सोने पर सुहागा ये है कि इस बार भारत इसकी मेजबानी करने वाला है। ऐसे में तमाम क्रिकेट दिग्गजों की निगाहें इस टूर्नामेंट पर होना लाजमी है। देश और दुनिया में चल रहे सभी क्रिकेट शो और चैनल पर सिर्फ एक मुद्दा गरम है कि इस बार सेमीफाइनल में जाने वाली 4 टीम कौन सी होने वाली है।

Gautam Gambhir ने भारत की दुश्मन टीम को चुना

publive-image Gautam Gambhir

भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने एशिया कप 2023 के समापन के बाद स्टार स्पोर्ट्स के माध्यम से इरफान पठान, जतिन सप्रू और पीयूष चावला से बातचीत करते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस साल सेमीफाइनल में जाने वाले 4 टीमों का चुनाव किया है। क्रिकेट लाइव शो के होस्ट जतिन सप्रू के द्वारा सवाल पूछे जाने पर गौतम ने कहा कि वे ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, भारत और इंग्लैंड को टॉप-4 टीमों में रखना चाहेंगे। इसके पीछे उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि न्यूज़ीलैंड को किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।

इरफान और पीयूष  ने इस टीम को दिया मौका

इसके साथ ही आपको बता दें कि जब इरफान पठान (Irfan Pathan) और पीयूष चालवा (Piyush Chawla) से यही सवाल किया गया तो उन्होंने न्यूज़ीलैंड की जगह दक्षिण अफ्रीका को तवज्जो दी। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन कर दिखाया है, उन्होंने 5 मैचों की वनडे सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया। जिसमें से एक मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने करिश्माई अंदाज में मार्नस लाबुशेन की पारी के बूते जीता। इस प्रदर्शन से कहना गलत नहीं होगा कि प्रोटियाज भी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें - ईंट की भट्टी में काम करने वाले के बेटे ने भारत को जिताया एशिया कप, अब वर्ल्ड कप में बनेगा रोहित का हथियार

Gautam Gambhir World Cup 2023