गौतम गंभीर ने बताया इस प्लेयर को टी20 क्रिकेट का मोस्ट अंडररेटेड खिलाड़ी, जमकर की तारीफ
Published - 14 Sep 2020, 06:16 AM

Table of Contents
दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल में दुनियाभर के तमाम विदेशी खिलाड़ी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। आगामी सीजन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं और इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 खिताब जिताने वाले पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने टी20 क्रिकेट के मोस्ट अंडररेटेड खिलाड़ी का नाम चुना। उनका मानना है कि यदि वह खिलाड़ी किसी दूसरी आईपील टीम में होता, तो उसे अधिक मौके मिलते।
मोहम्मद नबी है मोस्ट अंडररेटेड खिलाड़ी
पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर का मानना है कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नबी टी20 क्रिकेट के सबसे अंडररेटेड खिलाड़ी हैं, क्योंकि जब भी विदेशी खिलाड़ियों की बात होती है तो उसमें कभी नबी का जिक्र नहीं आता, जबकि वह बल्ले व गेंद दोनों से ही जीत में अपना योगदान देते हैं। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड से बात करते हुए कहा,
"मेरे हिसाब से मोहम्मद नबी टी20 क्रिकेट के सबसे अंडररेटेड प्लेयर हैं। आप किरोन पोलार्ड, एबी डीविलियर्स, राशिद खान और डेविड वॉर्नर की बात करते हैं लेकिन नबी की अगर बात करें तो हर विभाग में वो योगदान देते हैं। वो एक जबरदस्त फील्डर हैं, 4 ओवर गेंदबाजी भी करते हैं और नंबर 5 और 6 पर बैटिंग करते हुए बड़े शॉट्स भी लगाते हैं।"
किसी और फ्रेंचाइजी में होते तो मिलते अधिक मौके
गौतम गंभीर का मानना है कि यदि मोहम्मद नबी किसी और टीम में होते तो उन्हें अधिक मौके मिलते। इसके पीछे क कारण पर भी गंभीर ने चर्चा की। दरअसल, आईपीएल के नियमानुसार एक प्लेइंग इलेवन में सिर्फ 4 ही विदेशी खिलाड़ी हिस्सा होते हैं। ऐसे में हैदराबाद के पास काफी ज्यादा क्वालिटी विदेशी खिलाड़ी हैं। ऐसे में नबी को कम ही मौके मिल पाते हैं। उन्होंने कहा,
"मोहम्मद नबी एक ऐसी टीम में हैं जहां डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरेस्टो, केन विलियमसन और राशिद खान जैसे विदेशी प्लेयर टीम का हिस्सा होते हैं। इसी वजह से उन्हें पूरे मौके नहीं मिलते हैं। अगर वो किसी दूसरी टीम में होते तो वो शायद सीजन के सभी 14 मैच खेलते। अगर उन्हें पूरे मैच खेलने का मौका मिले तब पता चलेगा कि उनकी क्या अहमियत है।"
आकर्षक हैं नबी के आईपीएल आंकड़े
आईपीएल 2020 का आगाज होने में अभी अधिक वक्त नहीं बचा है। हाल ही में कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 का सीजन खत्म हुआ है। जहां, मोहम्मद नबी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इसके अलावा आईपीएल में 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल हुए नबी ने अब तक खेले गए 13 आईपीएल मैचों में 135 रन व 11 विकेट चटकाए हैं।