गौतम गंभीर को रिप्लेस करने आया उनका दुश्मन खिलाड़ी, लंबे समय तक टीम इंडिया की कर चुका है कप्तानी, जल्द बनेगा हेड कोच

Published - 19 Aug 2025, 11:15 AM | Updated - 19 Aug 2025, 12:22 PM

Gautam Gambhir Biggest Enemy Player Has Come To Replace Has Captained Team India For Long Time Will Soon Become Head Coach 1

Gautam Gambhir: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल की शुरुआत में ही भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। अब हेड कोच गंभीर के पास क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में जीत दिलाने की चुनौती है। टेस्ट में टेस्ट चैंपियनशिप, टी-20 में आईसीसी टी-20 विश्वकप 2026 और वनडे में आईसीसी वनडे विश्वकप 2027 जिताने की जिम्मेदारी है।

लेकिन अब एक दिग्गज ने दावा किया है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को एक दिग्गज खिलाड़ी बतौर हेड कोच रिप्लेस कर सकता है। ये दिग्गज लंबे समय पर भारतीय टीम का कप्तान रह चुका है और विश्वकप के दौरान टीम का मेंटॉर भी रहा है। गंभीर का कार्यकाल वनडे विश्वकप 2027 तक है, लेकिन टेस्ट में अनियमित परफॉर्मेंस के बाद बीसीसीआई सख्त कदम भी उठा सकता है।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली का पसंदीदा होने की सजा भुगत रहा है ये स्टार खिलाड़ी, Gautam Gambhir लगातार कर रहे हैं नजरअंदाज

ये दिग्गज कर सकता है हेड कोच Gautam Gambhir को रिप्लेस

Gautam Gambhir Biggest Enemy Player Has Come To Replace Has Captained Team India For Long Time Will Soon Become Head Coach

वर्तमान में भारतीय क्रिके टीम के हेड कोच गौतम गंभीर हैं। जैसा कि हमने आपको बताया कि वो उनके कंधों पर इस समय तीनों फॉर्मेंट में जीत की जिम्मदारी है। इसी बीच क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि महेंद्र सिंह धोनी में बतौर हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को रिप्लेस करने की क्षमता है।

उनका मानना है कि भारतीय टेस्ट टीम के अनियमित परफॉर्मेस के चलते कोच गंभीर की पोजिशन खतरे में आ सकती है। ऐसे में धोनी के पास गौतम गंभीर को रिप्लेस करने की क्षमता है। हालांकि, आगे उन्होंने ये भी कहा कि धोनी को कोचिंग में दिलचस्पी नहीं है।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि "ये बहुत बड़ी बात है। मुझे नहीं लगता कि उन्हें कोई दिलचस्पी है। कोचिंग एक कठिन काम है। कोचिंग आपको उतना ही व्यस्त रखती है जितना आप खेलते समय थे और कभी-कभी तो उससे भी ज्यादा। आपका एक परिवार है और आप कहते हैं कि आपने पूरी जिंदगी एक ही काम किया है, आपने अपना जीवन एक सूटकेस से गुजारा है और अब आप वह काम नहीं करना चाहते।"

अपनी बात को जारी रखते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि "यही कारण है कि बहुत से खिलाड़ी कोचिंग में नहीं आते हैं और अगर वो ऐसा करते भी हैं, तो ये दो महीने का आईपीएल कार्यकाल होता है। हालांकि, अगर आप पूर्णकालिक भारतीय मुख्य कोच बनते हैं, तो ये साल में 10 महीने की प्रतिबद्धता है।"

विश्वकप के दौरान धोनी बने थे टीम इंडिया के मेटॉर

भारतीय टीम के दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 16 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं। साल 2020 आईसीसी टी-20 विश्वकप के दौरान वो भारतीय टीम के मेटॉर भी बने थे। उस दौरान रवि शास्त्री भारतीय टीम के हेड कोच और विराट कोहली कप्तान थे। धोनी का नाम अक्सर कोच बनने की रेस को लेकर चर्चा में आता है। महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय पर टीम इंडिया के कप्तान रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम को वनडे, टी-20 विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी जिताई है।

Gautam Gambhir और धोनी में है अनबन?

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच अनबन को लेकर अक्सर खबरें आती है। गौतम गंभीर साल 2011 में हुए वनडे विश्वकप टीम का हिस्सा थे। उन्होंने फाइनल में अहम पारी खेली थी। लेकिन धोनी को जीत का क्रेडिट दिया जाता है। कई बार इसे सोशल मीडिया पर बहस हो चुकी है। गौतम गंभीर ने क्रेडिट ने मिलने की बात कर एक इंटरव्यू में कहा था कि

"जो लोग ये सवाल उठाते हैं कि मुझे फाइनल में जीत का क्रेडिट नहीं दिया गया, असल में उन्हीं लोगों ने मुझे जीत का श्रेय नहीं दिया। बाकी लोगों ने मुझे उस पारी के लिए बहुत प्यार दिया है।"

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिल गया नया हेड कोच, एशिया कप 2025 से पहले Gautam Gambhir की बोर्ड करने जा रहा छुट्टी

Tagged:

team india Gautam Gambhir MS Dhoni bcci cricket news
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

गौतम गंभीर 2027 ODI वर्ल्ड कप तक भारतीय कोच बने रहेंगे।

गौतम गंभीर को राहुल द्रविड़ के बाद टीम का हेड कोच बनाया गया था। आईसीसी टी-20 विश्वकप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हुआ था।