गौतम गंभीर ने विराट कोहली से लेकर एमएस धोनी पर एक बार फिर निकाली भड़ास, पॉडकास्ट में किए कई चौंका देने वाले खुलासे

Published - 09 Dec 2023, 06:22 AM

गौतम गंभीर ने विराट कोहली से लेकर एमएस धोनी पर एक बार फिर निकाली भड़ास, पॉडकास्ट में किए कई चौंका दे...

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का विवादों से गहरा नाता रहा है. एक विवाद खत्म नहीं होता कि गंभीर का नाम दूसरे विवाद में आ जाता है. फिलहाल गौतम गंभीर लीजेंड्स लीग क्रिकेट में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के साथ हुए विवाद को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच न्यूज एजेंसी एएनआई पर उनका एक पॉडकास्ट आया है जिसमें उन्होंने विराट कोहली, एमएस धोनी जैसे दिग्गजों पर फिर से शब्द बाण चलाए हैं. आईए जानते हैं गंभीर ने इन पूर्व दिग्गजों पर क्या-क्या कहा है.

प्रधानमंत्री पर क्या बोले Gautam Gambhir?

PM in Team India dressing room
PM in Team India dressing room

भारतीय टीम विश्व कप 2023 का फाइनल हार गई थी. टीम इंडिया की हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय खिलाड़ियों से मिलने ड्रेसिंग रुम में पहुँचे थे. इसके बाद प्रधानमंत्री के लिए सोशल मीडिया पर 'पनौती' शब्द का इस्तेमाल किया गया था. इस पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, 'जिस शब्द का इस्तेमाल किया गया वो किसी भी व्यक्ति के लिए नहीं किया जाना चाहिए था और फिर देश के प्रधानमंत्री के लिए तो बिल्कुल भी नहीं. 2011 विश्व कप के सेमीफाइनल में अगर हम पाकिस्तान से हार गए होते तो क्या उस समय स्टेडियम में मौजूद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हमसे ड्रेसिंग रुम में मिलने आते तो क्या हम उन्हें पनौती कहते..नहीं.'

विराट-नवीन विवाद में एंट्री पर क्या बोले गंभीर?

Virat Kohli-Gautam Gambhir

IPL 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli) और नवीन उल हक के बीच विवाद हुआ था जिसमें बाद में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की भी एंट्री हुई थी. इस पर पॉडकास्ट के दौरान पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, 'मेरे मेंटर रहते कोई मेरी टीम के खिलाफ बोले ये मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता. मैंने मैच के दौरान कुछ नहीं बोला था लेकिन मैच के बाद भी मेरे खिलाड़ियों को बोला जा रहा था जिसकी वजह से मुझे हस्तक्षेप करना पड़ा.'

एमएस धोनी से तुलना पर क्या बोले गंभीर?

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

विश्व कप 2011 के फाइनल में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 97 रन बनाए थे जबकि एमएस धोनी (MS Dhoni) ने नाबाद 91 रन बनाए थे. गंभीर की पारी को अंडर रेट किया जाता है. इस सवाल पर गंभीर ने कहा कि, 'कुछ लोग होते हैं जो किसी पारी, किसी खिलाड़ी या फिर किसी मैच को अंडर रेट करते हैं लेकिन सच्चाई ये है कि कुछ भी अंडर रेट नहीं होता. सबकी अपनी अहमियत है.'

युवराज के साथ ब्रॉड कास्टर ने किया भेदभाव

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

अपने इंटरव्यू के दौरान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 2011 में वनडे विश्व कप के प्लेयर ऑफ द मैच रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के साथ ब्रॉडकास्टर्स द्वारा भेदभाव का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, 'जिस खिलाड़ी ने आपको विश्व कप जिताया उसे मीडिया और ब्राडकॉस्टर 2 घंटे के कार्यक्रम में 10 मिनट दिखाते हैं जबकि बाकी समय किसी दूसरे को देते हैं जाहिर है आप किसी दूसरे को बड़ा बना रहे हैं.'

ये भी पढ़ें- कोई भी कोच मोहम्मद शमी जैसा गेंदबाज नहीं बना सकता, इस दिग्गज ने बयान देकर मचाई सनसनी

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के संन्यास के बाद चमकेगी इस खिलाड़ी की किस्मत, तीनों फॉर्मेट में बन जायेगा भारत का नंबर-1 ओपनर

Tagged:

Virat Kohli yuvraj singh Gautam Gambhir MS Dhoni team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.