"शाहिद अफरीदी को इतना महत्व क्यों दे रहे हो", गौतम गंभीर ने सवाल पूछने पर पाक दिग्गज की कर दी सरेआम बेइज्जती

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
"शाहिद अफरीदी को इतना महत्व क्यों दे रहे हो", गौतम गंभीर ने सवाल पूछने पर पाक दिग्गज की कर दी सरेआम बेइज्जती

Gautam Gambhir: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के बाद से ही दिग्गजों के बाद काफी बयानबाजी देखने को मिल जाती है. ऐसे में हाल ही में शाहिद अफरीदी ने भारतीय टीम से जुड़ा एक बयान दिया था जिसमें उनके अनुसार भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुँचने की सबसे बड़ी वजह आईसीसी रहेगी ना की टीम का प्रदर्शन. ऐसे में गौतम गंभीर ने अपने एक इंटरव्यू में आफरीदी के बयान का कड़े शब्दों में जवाब दिया है.

इतनी इम्पोर्टेंस देने की जरूरत नहीं - Gautam Gambhir

Gautam Gambhir

पूर्व भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हाल ही में जी क्रिकेट के प्रोग्राम में शामिल होने के बाद शाहिद अफरीदी से जुड़े एक सवाल के जवाब देते हुए कहा की वो इतना डिजर्व नहीं करते है जितना उनको भाव दिया जाता है. उन्होंने कहा,

"सच कहूं तो मैं शाहिद अफरीदी को बहुत कम जानता हूं. मैं उन लोगों को जानना चाहता हूं जो पॉजिटिव हों, जिनका दिल साफ हो जो देश को आगे बढ़ता हुआ देखना चाहते हों. मैं शाहिद अफरीदी के साथ क्रिकेट काफी खेला हूं लेकिन, कभी भी मेरी उनसे कभी ऐसे बात नहीं हुई."

शाहिद से झड़प पर दिया ये जवाब

gautam gambhir-shahid afridi-ind vs pak

शाहिद अफरीदी पर बयान दिए जाने के बाद उन्होंने आगे भी अपनी बात रखी. पत्रकार ने उनसे पूछा की 'आपकी उनसे इंटरेक्शन काफी फेमस हुई थी क्रिकेट पिच पर?' जिसपर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कहते हैं,

'आप केवल शाहिद अफरीदी की ही क्यों बात कर रहे हैं. ऐसे तो मेरी इंटरेक्शन शेन वॉटसन से भी हुई थी. विराट कोहली से भी हुई थी मिचेल जॉनसन से भी हुई है."

उन्होंने आगे कहा,

"आप शाहिद अफरीदी के बारे में इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि इंडिया-पाकिस्तान की TRP चाहिए. ये सवाल मुझसे शाहिद अफरीदी का बहुत पूछा जाता है. हम शायद इस देश में शाहिद अफरीदी को बहुत महत्व देते हैं. क्योंकि शायद वो न्यूज बिकती है. मेरी फील्ड पर उससे ज्यादा खराब लड़ाई हुई होगी लेकिन, हम उसके बारे में बात नहीं करते."

वायरल वीडियो

किसी को पता नहीं वो क्या बोल रहे है

publive-image

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से पत्रकार ने आगे सवाल किया की शाहिद आफरीदी भारतीय टीम को लेकर बयान दे रहे है. इसी बीच पत्रकार की बात को काटते हुए गंभीर ने कहा की उनको आप लोग ही महत्त्व देते है वरना वो क्या बोलते है कुछ पता नहीं चलता. उन्होंने कहा,

"इतना महत्व देने की जरूरत नहीं है लोगों को जितना वो डिजर्व नहीं करते. आज अगर आप उनकी न्यूज नहीं चलाओगे तो किसी को नहीं पता चलेगा कि वो वहां पर क्या बोल रहे हैं. इतना आवश्यक नहीं है उनका हमारे न्यूज चैनल पर चलना. क्योंकि आप दिन-रात सारे न्यूज चैनल वाले दिखाते हैं तभी लोगों को पता चलता है."

Shahid Afridi Gautam Gambhir Interview IND vs PAK