Gautam Gambhir ने Ravi Shastri पर साधा निशाना, बोले- Rahul Dravid इस तरह का बयान कभी नहीं देंगे
Published - 23 Nov 2021, 11:41 AM

टी20 वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री के कार्यकाल के खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ उनकी जगह ले चुके हैं. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हाल ही में नए कोच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं रवि शास्त्री (Ravi Shastri) पर उन्होंने तंज भी कसा है. रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आखीरी मुकाबला खेला गया जिसे रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 3-0 से हासिल किया. लेकिन, उससे पहले आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. अब राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से तुलना करते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पूर्व हेड कोच शास्त्री पर क्या निशाना साधा है बताते हैं आपको इस रिपोर्ट में...
रवि शास्त्री पर पूर्व क्रिकेटर ने कसा तंज
दरअसल पूर्व सलामी बल्लेबाज ने ये बताने का प्रयास किया है कि आखिरी दोनों कोच में क्यों फर्क क्या है. शास्त्री के कार्यकाल में टीम इंडिया नंबर-1 टेस्ट टीम बनी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में जाकर जीत दर्ज की. लेकिन, उनके कार्यकाल में भारतीय टीम एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सकी. पूर्व क्रिकेटर से इस बारे जब सवाल किया गया कि आखिर पूर्व हेड कोच के तौर पर रवि शास्त्री में क्या कमियां थीं. तो इसका जवाब टाइम्स नाउ तो देते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा,
'एक चीज जो मुझे अजीब लगी थी वो ये कि जब आप अच्छा खेलते हो तो आप खुद की तारीफ नहीं करते हो. यह ठीक है अगर बाकी लोग इसकी बात कर रहे हैं लेकिन, जब हमने 2011 वर्ल्ड कप जीता था हम में से किसी ने यह बयान नहीं दिया था कि यह दुनिया की बेस्ट टीम है. जब आप जीतते हैं तो बाकी लोगों को इसके बारे में बात करने दीजिए. आप ऑस्ट्रेलिया में जीते यह बड़ी बात थी आप इंग्लैंड में जीते क्योंकि आपने अच्छा प्रदर्शन किया और इसमें किसी को कोई शक नहीं है.'
राहुल द्रविड़ के मुंह से नहीं सुनेंगे आप ये बातें
इसी सिलसिले में उन्होंने अपने बयान को आगे बढ़ाते हुए कहा,
'लेकिन आप दूसरों को अपनी तारीफ करने दीजिए. आप इस तरह की बातें राहुल द्रविड़ के मुंह से नहीं सुनेंगे. भले ही भारत अच्छा खेले या फिर बुरा उनके बयान हमेशा बैलेन्स्ड होंगे.'
बता दें कि साल 2019 में जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी तो रवि शास्त्री ने उसे 1983 वर्ल्ड कप से बड़ी जीत करार दिया था.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस बारे में कहा,
'विनम्रता बहुत जरूरी होती है चाहे आप अच्छा खेलें या फिर बुरा. मुझे लगता है कि द्रविड़ का सबसे बड़ा फोकस होगा कि अच्छा खिलाड़ी पहले अच्छा इंसान बने.'
फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज से राहुल द्रविड़ अपने नए सफर का आगाज कर चुके हैं और इस नई जिम्मेदारी में वो कामयाब भी रहे हैं. अब फैंस का फोकस टेस्ट सीरीज पर है.