Gautam Gambhir: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को एक कड़ा मुकाबला होने वाला है. सुपर 12 स्टेज मुकाबलों की शुरुआत 22 अक्टूबर से हो रही है. क्रिकेट जगत के लिए भारत पाक मुकाबला किसी महा मुकाबले से कम नहीं होता है. ऐसे में सभी क्रिकेट फैंस और दिग्गज इस मैच को लेकर उत्साहित है. कई दिग्गज खिलाड़ी मुकाबलों को लेकर कई तरह के बयान दे चुके हैं और अब पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने स्वभाव के विरुद्ध पाकिस्तान के खिलाड़ियों की तारीफ की है.
Gautam Gambhir ने की पाक गेंदबाज़ी की जमकर तारीफ
भारत पाक मुकाबले से पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आगामी मैच को लेकर बयान दिया है. वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले गौतम ने एक टीवी कार्यक्रम में साफ़ तौर पर पाक टीम की गेंदबाज़ी की जमकर तारीफ की है. गौतम गंभीर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है. गंभीर के अनुसार पाक टीम के तेज़ गेंदबाज़ किसी भी बल्लेबाज़ी क्रम पर भारी पड़ सकते है. उन्होंने कहा,
"पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी पूरे कॉम्पिटिशन में सबसे अच्छी फास्ट बॉलिंग है, आप दूसरी टीमों को देखते है तो ऑस्ट्रेलिया के पास एक गेंदबाज़ है जबकि इंग्लैंड के पास मार्क वुड है जो 150+ की गति से गेंदबाज़ी करते हैं लेकिन पाकिस्तान अकेली ऐसी टीम है जिसमें हरिस रउफ, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी तीन ऐसे गेंदबाज़ है जो 140 से भी ज्यादा की गति से गेंदबाज़ी करने में सक्षम है और वो उनकी सबसे बड़ी ताकत है."
RARE W GAUTAM GAMBHIR pic.twitter.com/c4wqlnMkCH
— zayn (@ZaynMahmood5) October 20, 2022
भारतीय टीम को मैच जीतने का दिया गुरुमंत्र
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने साफ़ तौर पर कहा की जब आप बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं वो आपकी प्रशंसा होगी लेकिन मैच जीतने के लिए सिर्फ एक खिलाड़ी या कप्तान नहीं बल्कि पूरी टीम को योगदान देना होता है. मैच जीतने के बारे में गौतम गंभीर ने बात करते हुए कहा,
"खिलाड़ी को हमेशा ही अपने प्लान पर टिके रहना चाहिए. रोहित शर्मा उतने ही अच्छे कप्तान हैं, जितने फील्ड पर 10 खिलाड़ी अच्छे होंगे. आपको वर्ल्ड क्लास प्लेयर्स के खिलाफ प्लान बनाना होगा. कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ प्लान बना सकते हैं, लेकिन उन्हें सही तरीके से लागू करने की जिम्मेदारी गेंदबाजों की होगी. अगर भारत ऑस्ट्रेलिया में ट्रॉफी जीतता है, तो सिर्फ रोहित शर्मा ही ट्रॉफी नहीं जीतेंगे बल्कि भारत टी20 वर्ल्ड कप जीतेगा, क्योंकि एक खिलाड़ी कभी वर्ल्ड कप नहीं जीतता है."
T20 World Cup 2022 में भारत और पाकिस्तान का दल
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी. स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर.
पाकिस्तानी टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह , शाहीन शाह आफरीदी और शान मसूद. ट्रैवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर.