"मैंने उसे कप्तान के तौर पर...", केएल राहुल की जगह निकोलस पूरन बनेंगे LSG के कप्तान? गौतम गंभीर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Published - 26 Dec 2022, 01:16 PM

आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन केरल के कोच्चि में आयोजित कराया गया। इस ऑक्सशन में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फैन्चाईजियों में जमकर बहस छिड़ी। लेकिन, इस दौरान लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने 16 करोड़ की बड़ी रकम खर्च करके निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को अपनी टीम से जोड़ा।
उनका बेस प्राईज 2करोड़ रखा गया था। पूरन को टीम में शामिल करने के बाद कोच गंभीर ने एक बड़ा खुलासा किया है। इसी बीच उन्होंने खुलासा किया है कि आखिर पूरन को टीम में क्यों और किस भूमिका में शामिल किया गया है।
गम्भीर ने Nicholas Pooran को खेमे में शामिल करने की स्ट्रैटजी के बार में बताया
लखनऊ की टीम में इस बार कुछ बदलाव किए गए है। जहां एक तरफ उन्होंने डी कॉक जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को रिटेन किया है तो वहीं जेसन होल्डर जैसे अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है। इसी बीच मिनी ऑक्शन में कैरेबियाई टीम के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को 16 करोड़ रूपये में टीम से जोड़ा है। इसी बीच एलएसजी के मैनटोर गौतम गंभीर ने उनकी टीम में जगह और भूमिका को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि,
“वो एक फिनिशर है, मैंने उसे कप्तान के तौर पर नहीं देखा, अगर वो स्टोइनिस के साथ बल्लेबाजी करता है या उसी पहले बल्लेबाजी करने उतरता है तो वह हमारे लिए अच्छा है. साथ ही उसके पास खेलने की अपनी टैकनीक है।”
Nicholas Pooran का आईपीएल करियर रिकॉर्ड
सनराईजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में पूरन को 10.75 करोड़ रूपये की बोली लगाकर खेमे में शामिल किया था। लेकिन, पिछले साल उनका प्रदर्शन मिला जुला रहा था। जिस वजह से उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया। वहीं लखनऊ ने इस साल बड़ी रकम खर्च कर उन्हें अपने खेमे से जोड़ लिया है।
पूरन (Nicholas Pooran) ने अपने आईपीएल करियर में 47 मैचों में 912 रन बनाए हैं। इसके अलावा पूरन का इंटरनेशनल करियर देखें तो उन्होंने 72 टी20 मुकाबले खेले है। इस दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट खेलते हुए 1427 रन बनाये है। वहीं पूरन बल्ले के साथ-साथ टीम के लिए विकेटकीपर के रूप में एख अहम भूमिका अदा कर सकते है।
Tagged:
Gautam Gambhir lucknow super giants IPL Auction 2023 Nicholas Pooran