एशिया कप 2022 से भारतीय क्रिकेट टीम की शर्मनाक रुखसती के बाद सभी भारतीय फैंस की नजरें आगामी टी20 विश्वकप पर टिकी हुई है। जानकारी के अनुसार 16 सितंबर को बीसीसीआई के द्वारा कुछ बड़े फेरबदल की उम्मीद भी की जा रही है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा समय में कमेंटेटर के रूप में कार्यरत गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के द्वारा गुरुवार को भारत बनाम अफगानिस्तान मैच के दौरान एक युवा खिलाड़ी को टी20 वर्ल्डकप टीम में शामिल करने की मांग उठाई गई है।
मोहसिन खान को टी20 वर्ल्डकप में देखना चाहते हैं Gautam Gambhir
भारत और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार को सुपर-4 का आखिरी मैच खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्ले और फिर गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए अफ़गान टीम को 101 रनों से बड़ी मात दी। इस बीच ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप को लेकर भी चर्चा की गई, जिसमें अपनी राय रखते हुए गौतम ने (Gautam Gambhir) कहा कि वे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान को टीम में रखना चाहते हैं। आपको बता दें कि मोहसिन इस साल के आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइनट्स टीम का हिस्सा थे।
IPL 2022 में मोहसिन खान का प्रदर्शन
जिसके साथ गौतम (Gautam Gambhir) बतौर मेंटर जुड़े हुए थे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर मोहसिन को अतिरिक्त उछाल मिलेगा जिससे बल्लेबाजों को परेशानी होगी। मोहसिन ने इस साल 9 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 14.07 के औसत और 5.97 की इकोनॉमी के साथ 14 विकेट अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 4 विकेट रहा था। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 14.14 का रहा था। इसके अलावा गौतम ने जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह को अपनी पसंद बताया।
16 सितंबर को होगा टीम इंडिया का चयन
इसके साथ ही आपको बता दें कि 16 सितंबर को बीसीसीआई टी20 विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर सकता है। भारतीय तेज गेंदबाजी क्रम की मुख्य कड़ी जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल मौजूदा समय में चोट के चलते टीम से बाहर है। एशिया कप 2022 में इन दोनों गेंदबाजों की कमी टीम को खली थी। हालांकि फिलहाल बुमराह की चोट की गंभीरता को लेकर किसी भी तरह की अपडेट सामने नहीं आई है। लेकिन अगर वे समय पर फिट नहीं हो पाते हैं तो बोर्ड किसी युवा खिलाड़ी पर दांव खेल सकता है। जिसमें मोहसिन खान सबसे आगे माने जा रहे हैं।