"मैं अपने खिलाड़ी का साथ दूंगा", मिचेल-यूसुफ के बीच हुई धक्का-मुक्की में गौतम गंभीर ने दिया विदेशी खिलाड़ी का साथ

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Gautam Gambhir

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान और ऑस्ट्रेलिया पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दोनों के बीच लिजेंडस लीग क्रिकेट के क्वालीफाइयर मुकाबले दौरान हाथपाई हो गई, जिसके वजह से ये चर्चों का विषय बन गए। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस मामले को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी और इसको लेकर बड़ा बयान दिया। आइए विस्तार में जानते हैं कि इस मामले पर गौतम का और क्या कहना है.....

Gautam Gambhir ने मिचेल-यूसुफ के बीच हुई भिड़ंत को लेकर तोड़ी चुप्पी

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से जब पूछा गया कि जो पिछला मैच हुआ था उसमें मिचेल जॉनसन और यूसुफ पठान के बीच लड़ाई हुई थी उसपर आपका रिएक्शन क्या था? इसका जवाब देते हुए पुव खिलाड़ी ने कहा,

"पहली चीज मैं बहुत साफ करना चाहूंगा मैं हर हालात में अपने खिलाड़ियों को बैक करुंगा। लेकिन, आप किसी भी स्टेज पर हों कोई भी क्रिकेट खेल रहे हों आप किसी को फिजिकल पुश नहीं कर सकते। मिचेल जॉनशन मेरी टीम में हैं मैं उनको बैक करुंगा लेकिन, मैं वो चीज बैक नहीं करूंगा जो इस खेल के नियम के विरुद्ध हो। मैंने पूरी जिंदगी क्रिकेट बहुत हार्ड तरीके से खेली है लेकिन, क्रिकेट के दायरे में रहकर खेली है।"

Gautam Gambhir ने यूसुफ को लेकर कही ये बात

Yusuf pathan

गौतम (Gautam Gambhir) ने यूसुफ पठान को लेकर अगर कहा कि,

"सलाम है यूसुफ पठान को सलाम है इरफान पठान को कि जिस तरह से उन्होंने चीजों को हैंडल किया। अगर उस टाइम पर आप यूसुफ पठान को देखते और वो भी अपना आपा खो देते तो और ज्यादा माहौल खराब हो सकता था। वर्बली आप एक दूसरे को स्लेज कर सकते हैं उसमें कुछ गलत नहीं है क्योंकि दो इंसान खेल रहे हैं रोबोट नहीं खेल रहे हैं। लेकिन, उससे ज्यादा आप किसी भी स्टेज पर कभी भी लाइन क्रॉस नहीं कर सकते।"

यूसुफ-मिचेल के बीच हुई थी धक्का-मुक्की

Yusuf Pathan-Mitchell Johnson

इस तीखी बहस के दौरान मिचेल जॉनसन ने यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) से कुछ कहा, जिसका पठान ने जवाब दिया। इस दौरान दोनों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई, लेकिन हद तो तब हो गई जब मिशेल जॉनसन ने यूसुफ पठान को धक्का दे दिया। अच्छी बात ये रही कि इन दोनों कि बहस ज्यादा समय तक नहीं चल पाई।

दोनों खिलाड़ियों के बचाव के लिए अंपायर और बाकी खिलाड़ी बीच में आ गए। हालांकि इनकी इस भिड़ंत से लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा काफी निराश नजर आए। जानकारी के लिए बात दें कि पूर्व कोच रवि शास्त्री ने जॉनसन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया।

Gautam Gambhir team india Yusuf Pathan