लखनऊ के मेंटॉर Gautam Gambhir ने KL Rahul की कप्तानी का किया बचाव, IPL 2022 से पहले दिया बड़ा बयान

Published - 01 Feb 2022, 11:06 AM

KL Rahul has a great future ahead as captain, says Lucknow Super Giants mentor Gautam Gambhir

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हाल ही में केएल राहुल की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को 1 टेस्ट और 3 एकदिवसीय मैच शिकस्त का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद केएल राहुल की जमकर आलोचना हुई थी. ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उनकी कप्तानी का बचाव करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

केएल राहुल को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने दिया बयान

Gautam Gambhir on KL Rahul

दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स ने हाल ही में अपना लोगो लॉन्च किया था. इस खास मौके पर इंडिया टुडे से बात करते हुए उनका कहना है केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका में 4 मैचों के आधार पर आंकना सही नहीं है. लखनऊ के मेंटोर बने पूर्व क्रिकेटर ने कहा राहुल शांत स्वभाव के हैं और टीम के कप्तान के तौर पर उनकी यह एक खास विशेषता है. केएल राहुल ने बीते 2 साल के लिए पंजाब किंग्स टीम की कप्तानी संभाली हैं.

बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी वो कभी टीम को प्ले-ऑफ में नहीं ले जा सके. हाल ही में केएल राहुल को भारतीय टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. उन्होंने इसी साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग टेस्ट में टीम का नेतृत्व किया था. जब विराट कोहली को इंजरी के चलते टीम से बाहर बैठना पड़ा था. इसके बाद रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम की कप्तानी का जिम्मा सौंपा था.

केएल राहुल की कप्तानी की तारीफ में पूर्व क्रिकेटर ने पढ़े कसीदे

Gautam Gambhir

हालांकि राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद उनकी कप्तानी पर कई तरह के सवाल उठे थे और काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था. लेकिन, गौतम गंभीर का मानना है कि उन्हें सिर्फ कुछ मैचों के आधार पर जज करना जल्दबाजी होगी. इस बारे में उन्होंने कहा,

"कभी-कभी हम किसी को सिर्फ प्रदर्शन और नतीजों से जोड़ना शुरू कर देते हैं. सिर्फ 4 मैचों में कप्तानी करके किसी को आंकना जल्दबाजी होगी."

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस सिलसिले में आगे बात करते हुए कहा,

"लेकिन, सबसे महत्वपूर्ण विशेषता एक लीडर के पास होनी चाहिए कि वह बहुत अधिक नहीं उड़ता है और वह बहुत गहराई तक नहीं जाता है. शायद यही सबसे अच्छी बात केएल राहुल में है. कप्तानी हमेशा प्रोग्रेस में रहती है. आप एक खिलाड़ी या एक लीडर के तौर पर कभी नहीं कह सकते कि आपने सब कुछ हासिल कर लिया है. आप हर दिन सुधार करते रहना चाहते हैं. आपको अपने करियर के आखिरी दिन तक खुद में से सर्वश्रेष्ठ बनना है."

एक लीडर के तौर पर है उनमें खास क्वॉलिटी

Gautam Gambhir on kl rahul captaincy

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा,

"मैंने केएल के बारे में जो कुछ भी देखा है, उसका न केवल एक बल्लेबाज के रूप में बल्कि एक लीडर के तौर पर एक महान भविष्य है. क्योंकि इसमें ऐसी क्वॉलिटी है जो बहुत कम लोगों में होता है. वो है शांत रहना. जब आप ऐसे रहते हैं तो टीम पर भी इसका असर पड़ता है. जब आपके पास उस तरह का लीडर होगा, तो पूरी टीम को बहुत फायदा होगा."

Tagged:

IPL 2022 Gautam Gambhir kl rahul