"ऑस्ट्रेलिया में DK खेलने लायक ही नहीं है", भारत-पाक की भिडंत से पहले गौतम गंभीर ने दिया बेतुका बयान, वजह का भी किया खुलासा
Published - 22 Oct 2022, 05:22 AM

Gautam Gambhir: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला अब बस 24 घंटे दूर है. ऐसे में फैंस में इस महा मुकाबले को लेकर उत्साह चरम पर है. वह दोनों टीमों के बीच में होने वाले इस हाई वोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 23 अक्टूबर रविवार को भारत-पाक के बीच यह बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलकर इस मेगा आईसीसी इवेंट में अपने अभियान का आगाज़ करेंगी. दोनों ही देश विश्वकप में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगे. वहीं अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बताया कि आखिर पाकिस्तान के खिलाफ किस खिलाड़ी का टीम में होना खतरा साबित हो सकता है.
Gautam Gambhir ने दिनेश कार्तिक को बताया खतरा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ और 2 बार वर्ल्डकप विनर रहे गौतम गंभीर ने दिनेश कार्तिक को पाकिस्तान के खिलाफ खतरा बताया है. पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर काफी चर्चा की जा रही है.
खासकर दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से कौन प्लेइंग 11 का हिस्सा होगा, इस पर सबकी नज़रें टिकी हुई है. ऐसे में अब गौतम गंभीर ने पाक के खिलाफ दिनेश कार्तिक को नहीं बल्कि ऋषभ पंत को चुना है. उनका मानना है कि डीके की जगह ऋषभ को खेलना चाहिए. जी न्यूज़ से बातचीत करते हुए गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि,
"मेरी प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत नंबर 5 पर खेलेंगे, वहीं हार्दिक नंबर 6 और अक्षर पटेल नंबर 7 पर आएंगे. लेकिन हमने जो प्रैक्टिस मैच में देखा उसके हिसाब से दिनेश कार्तिक खेलेंगे. लेकिन आप 10 गेंदों के लिए एक खिलाड़ी का चयन नहीं कर सकते."
"दिनेश कार्तिक ने ऐसी कोई मंशा नहीं दिखाई"
41 वर्षीय गौतम गंभीर ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि टीम प्रबंधन और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने ऐसी कोई मंशा नहीं दिखाई कि वह पांचवे या छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि डीके और टीम मैनेजमेंट ने दिखाया है कि बस वह अंत के 2-3 ओवर में ही बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. जिसकी वजह से उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 में कार्तिक की जगह पंत को लिया. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा,
"आपको उस खिलाड़ी का चयन करना चाहिए जो 5वें या 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी कर सके. लेकिन दिनेश कार्तिक ने ऐसी कोई मंशा नहीं दिखाई। उन्होंने और टीम मैनेजमेंट ने दिखाया कि वह बस आखिरी के दो तीन ओवर में ही बल्लेबाजी करेंगे और यह ऑस्ट्रेलिया में खतरनाक साबित हो सकता है. अगर आप यहां जल्दी विकेट खो देते हैं तो आपको अक्षर पटेल को ऊपर भेजना होगा क्योंकि आप हार्दिक पांड्या को जल्दी नहीं लाना चाहेंगे. इस वजह से मैंने अपनी प्लेइंग इलेवन में पंत का चयन किया. लेकिन ऐसा नहीं होगा."
गंभीर की प्रिडिक्टेड प्लेइंग XI- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह/भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।
Tagged:
IND vs PAK Gautam Gambhir india cricket team Dinesh Karthik ICC T20 World Cup 2022 ICC T20 WC 2022