रोहित शर्मा की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार से फैंस समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को तगड़ा झटका लगा है। इसी बीच भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम की हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद टीम के गेंदबाज रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल की तुलना की। साथ ही हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन को लेकर भी बड़ा बयान दिया।
Gautam Gambhir ने की रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल की तुलना
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रवि बिश्नोई को आवेश खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गए था। उन्होंने 4 ओवर के कोटे में 26 रन लुटाते हुए बाबर आजम का कीमती का विकेट लिया। जबकि अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 43 रन देते हुए 4 ओवर में एक सफलता हासिल की। ऐसे में दोनो गेंदबाजों के प्रदर्शन को देखने के बाद पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
"मुझे लगता है कि बिश्नोई ने आज शानदार काम किया। उसने इस मैच में सबसे कठिन ओवर फेंके थे। पांचवां ओवर फेंककर बाबर को आउट कर 18वां ओवर फेंका। अगर आवेश फिट होता तो शायद बिशी को इस मैच में मौका नहीं मिलता। टीम में चहल के रूप में सीनियर स्पिनर था मगर बिश्नोई के मुकाबले उन्होंने आसान ओवर गेंदबाजी की। जबकि चहल ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच भी खेला था।"
Gautam Gambhir ने हार्दिक के प्रदर्शन को लेकर कही ये बात
एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में हार्दिक पांड्या ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया। जो खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में बल्ले और गेंद, दोनो से हिट रहे थे, वो 4 सितंबर को न तो बल्ले से धूम मचा पाया और न ही अपनी गेंद से कहर बरपा पाया। बीते मुकाबले में हार्दिक मोहम्मद हसनैन की गेंद पर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 44 रन खर्च करते हुए 4 ओवरों में महज एक ही सफलता हासिल की। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 11.00 का रहा। उनका इस तरह का प्रदर्शन देखने के बाद सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा कि हार्दिक पांड्या ने खेल में खराब प्रदर्शन किया, जो एकमात्र ऐसी चीज थी जिसने टीम को जीत से दूर रखा।