Gautam Gambhir: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को आईपीएल 2022 में नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटोर बनाया गया है. ऑक्शन के दौरान टीम ने काफी अच्छी बोलियां लगाई हैं और एक से बढ़कर एक धुरंधर को अपनी टीम में शामिल किया है. हालांकि बड़ौदा के दीपका हुड्डा और क्रुणाल पंड्या भी इस साल आईपीएल में लखनऊ के लिए ही खेल रहे हैं. दोनों कुछ समय पहले काफी विवाद में चल रहे थे. हुड्डा ने बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पंड्या पर उनके साथ गलत व्यव्हार करने के आरोप भी लगाए थे.
दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या आईपीएल में खेलेंगे साथ
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या को क्रमश: 5.75 करोड़ और 8.25 करोड़ में खरीदा था. जब इन दोनों खिलाड़ियों का नाम एक ही स्क्वाड में देखा गया तो सबको काफी हैरानी हुई. क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों की आपस में बिलकुल भी नहीं बनती दीपक ने अपनी स्टेट टीम बड़ौदा से भी अपना नाम वापसी ले लिया था.
ऐसे में दोनों खिलाड़ियों का साथ नाम देखकर दर्शक यह कयास लगा रहे हैं कि अगर यह दोनों एक साथ प्लेइंग-11 में खेलेंगे तो यह लखनऊ के खेल को प्रभावित कर सकता है. साथ ही यह दोनों हरफनमौला खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हैं, इसलिए इनको एक साथ बल्लेबाज़ी करते हुए भी आईपीएल 2022 में देखा जा सकता है. हालांकि इस पूरे मामले पर टीम के मेंटोर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कुछ अलग ही विचार हैं.
Gautam Gambhir ने दीपक-क्रुणाल पर दी अपनी प्रतिक्रिया
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर का मानना है कि आपको टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अच्छे दोस्त होने की ज़रूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने इस मामले को लेकर अपना अनुभव भी साझा किया है. लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्पोर्ट्सकीड़ा से दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या को लेकर कहा कि,
"देखिए, प्रदर्शन करने के लिए आपको मैदान के बाहर अच्छे दोस्त होने की जरूरत नहीं है. वे प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं और वे जानते हैं कि उन्हें क्या काम करना है. अगर आप एक ही टीम में खेल रहे हैं तो आपको हर रात डिनर के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है. मैं जिस भी टीम में खेला हूं, उसमें हर किसी के साथ मेरी दोस्ती नहीं है, लेकिन जब मैं मैदान पर होता हूं तो मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने से कोई नहीं रोकता. ये परिपक्व लोग हैं और वे जानते हैं कि यहां लखनऊ के लिए मैच जीतने हैं."
बहरहाल, आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जाइंट्स का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस से 28 मार्च को है.