भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया के लिए खेलने वाले युवा क्रिकेटर आवेश खान को लेकर बड़ा बयान दिया है. इन दिनों भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. जिसमें टीम के बड़े खिलाड़ी कोहली, रोहित, बुमराह को आराम दिया गया है.
वहीं इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. जिसमें रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक जैसे खिलड़ियों का नाम शामिल हैं. इस सीरीज को अक्टूबर-नवंबर में वाली टी-20 विश्व कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. जिसमें यह युवा खिलाड़ी अहम भूमिका निभा सकते है.
Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी की तारीफ
आईपीएल के 15 वें सीजन में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी काबिलियत से दिग्गज खिलाड़ियों का दिल जीत लिया है. इनमें से एक नाम आवेश खान का भी है. जिसकी तारीफ पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी की है. गंभीर का मानना है कि आवेश खान एक प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं. जिनमें टी-20 के अलावा तीनों फॉर्मेट में खेलने की प्रतिभा है. वहीं गंभीर ने आवेश खान के बारे में पूछे जाने पर मजेदार जवाब देते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा,
'इस खिलाड़ी में तीनों फॉर्मेट में खेलने की प्रतिभा है. अगर वह लगातार मेहनत करते रहें तो टी20 में ही नहीं बल्कि तीनों फॉर्मेट में एक बेहतरीन गेंदबाज बन सकते हैं. उनके पास अच्छी गति है. वह लास्ट के ओवरों में शानदार बॉलिंग करने का दमखम रखते हैं. वह एक युवा गेंदबाज हैं, उनका लक्ष्य केवल आईपीएल नहीं होना चाहिए, टी20 वर्ल्ड कप आगे आ रहा है. उनके पास वह रवैया है जो एक तेज गेंदबाज के पास होना चाहिए और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह अभी भी युवा हैं और सीखना चाहते हैं.'
इस सीरीज में खुद को साबित करें आवेश खान
आवेश खान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज लिए टीम इंडिया में चुना गया है. उनके पास एक सुनहरा मौका है वह इस सीरीज में खुद को बेहतर साबित करें. उन्होंने आईपीएल के दौरान शानदार गेंदबाजी की थी, अगर वह इस सीरीज में अफ्रीका के खिलाफ कुछ बड़ा कर देते हैं तो, उनके लिए टीम इंडिया में पक्की जगह हो सकती है. उन्होंने 9 जून को पहले मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी की थी. लेकिन, इस मुकाबले में आवेश खान कोई विकेट नहीं ले पाए थे. हालांकि उन्होंने 8 की शानदार इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की थी.