New Update
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर के टीम इंडिया का कोच बनने से पहले चर्चा थी कि किसी भी खिलाड़ी के साथ अन्याय नहीं होगा, जो खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करेगा, वह लंबे समय तक टीम इंडिया में बना रहेगा। लेकिन उनके कोच बनने के बाद ऐसा होता नहीं दिख रहा है। क्योंकि उनकी कोचिंग में एक खिलाड़ी को खराब प्रदर्शन के बाद भी मौके मिल रहे हैं। कौन है ये खिलाड़ी और क्यों आगे भी इन्हें टीम इंडिया में खेलने का मिलता रहेगा मौका, आइये जानते हैं।
Gautam Gambhir खराब प्रदर्शन के बाद भी इस खिलाड़ी को टीम से नहीं करेंगे बाहर
- आपको बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया की कोचिंग संभालते ही कप्तानी में बदलाव किया।
- हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया। इसके साथ ही शुभमन गिल को टी20 और वनडे का उपकप्तान नियुक्त किया गया।
- गिल को उपकप्तान बनाना जल्दबाजी है, क्योंकि उनका प्रदर्शन किसी भी फॉर्मेट में बहुत अच्छा नहीं है।
- सिर्फ उनका प्रदर्शन औसत रहा है। इसके बाद उन्हे वाइसी कप्तानी देना थोड़ा जल्दबाजी है।
श्रीलंका के खिलाफ शुभमन गिल का प्रदर्शन खराब रहा
- लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने फिर से टीम इंडिया की उपकप्तानी शुभमन गिल को सौंप दी।
- यही वजह है कि खराब प्रदर्शन के बावजूद गिल टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जरूर खेलेंगे। उनके खराब प्रदर्शन का अंदाजा श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज को देखकर लगाया जा सकता है।
- टी20 सीरीज में उन्होंने 34 और 39 रन बनाए। फिर वनडे सीरीज में उन्होंने 16, 35 और 6 रन बनाए। आंकड़े बताते हैं कि उनका प्रदर्शन कितना खराब है।
ऐसा रहा है अब तक उनका प्रदर्शन
- गौरतलब है कि शुभमन गिल ने अब तक भारत के लिए 25 टेस्ट, 47 वनडे और 21 टी20 मैच खेले हैं।
- अगर इन तीनों मैचों में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उनके स्कोर क्रमश: 1492, 2328 और 578 रन हैं।
- उन्होंने 11 शतक भी लगाए हैं।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: हार्दिक पांड्या के लिए आई खुशखबरी, 6 साल बाद टेस्ट टीम में हुई वापसी, इस ऑलराउंडर को करेंगे रिप्लेस