Gautam Gambhir: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान हो गया है। इस दौरान भारत की टीम में 15 सदस्यीय खिलाड़ियों का चयन किया गया। इस सीरीज में एक खिलाड़ी को नजरअंदाज किया गया। इस सीरीज ही नहीं बल्कि पिछली टेस्ट सीरीज में भी उन्हें मौका नहीं दिया गया।
खास बात यह है कि यह खिलाड़ी कोच गौतम गंभीर का बेहद करीबी है। लेकिन बावजूद इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
Gautam Gambhir के फेवरेट खिलाड़ी की एंट्री नहीं
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर को बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में नहीं चुना गया है। उन्हें पहले टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया गया था। मालूम हो कि अय्यर को इस साल जनवरी में भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था, जब उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया था।
हालांकि, बाद में उन्होंने रणजी ट्रॉफी फाइनल में मुंबई के लिए खेला था। फिर आईपीएल में उन्होंने केकेआर की कप्तानी की और टीम को खिताब जिताया। इस दौरान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आईपीएल में बतौर मेंटर उनका साथ दिया।
श्रेयस अय्यर को नहीं मिल रहा मौका
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेला। लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई। हालांकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) ने टीम इंडिया का कोच बनने के बाद श्रीलंका के खिलाफ उन्हें मौका जरूर दिया। इस मौके के मिलने के बाद ऐसा लगा कि उन्हें भारतीय टीम में मौके मिलने लगेंगे। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम में उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। उन्हें नजरअंदाज करने की वजह साफ है।
श्रेयस अय्यर का हालिया फॉर्म बेहद खराब है
दरअसल श्रेयस अय्यर को श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में चुना गया था। वहां उन्होंने बेहद खराब प्रदर्शन किया। खराब प्रदर्शन के बावजूद चयनकर्ता ने अय्यर को दलीप ट्रॉफी में चुना। इस टूर्नामेंट में अय्यर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। दलीप ट्रॉफी में वे सिर्फ दो बार 50 रन बना पाए, जबकि अन्य पारियों में उन्होंने बेहद कम व्यक्तिगत स्कोर बनाए। उन्होंने दस बार शून्य का स्कोर भी बनाया। यही कारण है कि उनका चयन भारतीय टीम में नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें :IND vs BAN दूसरे टेस्ट के बीच बड़ा उलटफेर, CSK के इस दिग्गज ने गौतम गंभीर को किया रिप्लेस
ये भी पढ़ें : टीम इंडिया के लिए धीरे-धीरे नासूर बनता जा रहा है ये बल्लेबाज