"धोनी और कोहली को पूजना बंद करो", गौतम गंभीर ने फिर दोनों दिग्गजों के खिलाफ निकाली खुंदक

author-image
Rahil Sayed
New Update
Gautam Gambhir-MS Dhoni-Virat Kohli

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संयास लेने के बाद भी सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. दरअसल, गंभीर ने रिटायरमेंट लेने के बाद कॉमेंट्री करना शुरू कर दिया जिसके बाद वह आए दिन क्रिकेट से जुड़े मामलों पर अपनी राय देते रहते हैं. कितनी बार तो गंभीर खिलाड़ियों की आलोचना भी करते हैं. ऐसे में वह अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. इसी बीच अब गौतम (Gautam Gambhir) ने एमएस धोनी और विराट कोहली को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया है. जोकि उनके फैंस को निराश भी कर सकता है.

"पहले धोनी थे अब विराट कोहली हैं, स्टार को पूजना बंद करो"

MS Dhoni-Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा,

"ऐसे माहौल में कोई खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पाया पहले एम एस धोनी थे और अब विराट कोहली हैं."

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए आगे कहा,

"जब कोहली ने 100 रन बनाए तब मेरठ के एक छोटे से शहर (भुवनेश्वर कुमार) का युवा लड़का जो पांच विकेट लेने में कामयाब रहा किसी ने भी उसके बारे में बात करने की ज़हमत नहीं उठाई. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. उस वक्त मैं कमेंट्री के दौरान अकेला था, जिसने भुवनेश्वर कुमार के बारे में बात की थी. उन्होंने 4 ओवर फेंके 5 विकेट हासिल किए. मुझे नहीं लगता कि कोई इसके बारे में जानता भी है."

हमे हीरोज़ को पूजना बंद करना होगा-Gautam Gambhir

Gautam Gambhir

40 वर्षीय गौतम गंभीर ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि हमे हीरोज़ को पूजने की बजाय भारतीय क्रिकेट या दिल्ली या भारत को पूजना चाहिए. गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा,

"लेकिन विराट कोहली ने 100 किया और देश में हर जगह जश्न मनाया गया. भारत को एक सिंगल हीरो को पूजने के कल्चर से बाहर आने की ज़रूरत है. चाहे वो भारतीय क्रिकेट हो, चाहे वो राजनीती हो, चाहे वो दिल्ली क्रिकेट हो. हमें हीरोज को पूजना बंद करना होगा. केवल एक चीज जिसकी हमें पूजा करने की आवश्यकता है वह है भारतीय क्रिकेट या दिल्ली या भारत."

पहले भी गौतम गंभीर ने इन दोनों दिग्गजों पर साधा है निशाना

Gautam Gambhir on virat kohli and ms dhoni

बता दें कि भारत ने एशिया कप 2022 के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 1020 दिन के लंबे समय के बाद अपना 71वां शतक जड़ा था. विराट के इस शतक का इंतज़ार फैंस बेसब्री से कर रहे थे और जब विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया तो पूरा देश इसके जश्न में डूब गया.

वहीं गौतम गंभीर का यह बयान भुवनेश्वर कुमार से ही नहीं बल्कि केएल राहुल से भी जोड़ा जा सकता है. क्योंकि जहां भुवी ने उस मैच में 5 विकेट झटके थे वहीं केएल ने भी अफगानिस्तान के खिलाफ एक ज़बरदस्त अर्धशतक जड़ा था. लेकिन विराट के शतक के सामने यह सब फींके नज़र आए. क्योंकि अब विराट सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं बल्कि ब्रांड बन गए हैं.

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एमएस धोनी और विराट कोहली के खिलाफ अपनी निजी खुंदक निकाली हो. वह आए दिन एमएस और विराट को लेकर तंज कसते रहते हैं.

Gautam Gambhir Virat Kohli MS Dhoni indian cricket team bhuvneshwar kumar