मोहम्मद शमी से लेकर गंभीर तक..., स्वतंत्रता दिवस के रंग में डूबे सभी खिलाड़ी, तिरंगा फहराकर दी आजादी की बधाई

author-image
Alsaba Zaya
New Update
मोहम्मद शमी से लेकर गंभीर तक..., स्वतंत्रता दिवस के रंग में डूबे सभी खिलाड़ी, तिरंगा फहराकर दी आजादी की बधाई

Mohammed Shami: पूरा देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस कड़ी में भारतीय खिलाड़ियों ने भी अपनी देशभक्ति का परिचय पेश किया. भारतीय खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया माध्यम के ज़रिए देश को बधाई दी. सोशल मीडिया पर इन खिलाड़ियों के पोस्ट भी वायरल हो रहे हैं. फैंस खासा पसंद भी कर रहे हैं. हेड कोच गौतम गंभीर से लेकर तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पूरे देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई खास अंदाज़ में दी है.

भारतीय खिलाड़ियों ने दी फैंस को दी मुबारकबाद

  • हेड कोच गौतम गंभीर ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर परवार और दोस्तों के साथ आज़ादी का अमृत महोत्सव धूम-धाम से मनाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी साझा की.
  • इसके अलावा मोहम्मद शमी ने भी सोशल मीडिया के ज़रिए अपने घर से तिरंगा लहराते हुए तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा की “आईए एक मज़बूत भारत बनाने की ओर आगे बढ़ें”.
  • उनके अलावा पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और एक लंबा चौड़ा नोट्स लिखा.
  • उनके अलावा गौतम ने भी देशवासियों के लिए एक इमोशनल नोट्स साझा किया. उन्होंने लिखा “आज़ादी की कीमत चुकानी पड़ती है. हमारे वीर हर रोज़ अपने खून से इसकी कीमत चुकाते हैं! कभी मत भूलना”.
  • उनके अलावा युवराज सिंह ने भी वीडियो साझा करते हुए अलग अंदाज़ में देशावासियों को बधाई दी. उन्होंने ओलंपिक 2024 में पदक जीतने के अलावा भारतीय खिलाड़ियों के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को वीडियो में जगह दी है.

यहां देखें पोस्ट

Sportspersons aren't the only ones playing for India. Every Indian who does their job with honesty and sincerity is a key player for Team India. So, when the national anthem plays today, know that it's for you, and I hope you'll feel the same way I did when I heard it every time…

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 15, 2024

ये भी पढ़ें: BCCI के चेतावनी देने पर भी इन 2 खिलाड़ियों ने दिलीप ट्रॉफी खेलने से किया मना, एक ने तो 12 साल से नहीं खेला घरेलू क्रिकेट

Gautam Gambhir team india Mohammed Shami yuvraj singh