गौतम गंभीर ने अलग ही अंदाज में उड़ाया विराट कोहली का मजाक, जानिए उसकी वजह

author-image
पाकस
New Update
गौतम गंभीर

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टी20 सीरीज में भारतीय टीम सिर्फ एक मैच ही जीत सकी है। इस जीत में शामिल टीम के एक खिलाड़ी को कप्तान कोहली ने तीसरे मैच में फिर से बाहर कर दिया। वो भी ऐसा खिलाड़ी जिसे अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच में ही बैटिंग करने का मौका नहीं मिला। इस खिलाड़ी को भले ही बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन जॉनी बैरेस्टो का कैच पकड़ कर फील्डिंग जरुर अच्छी की। इसके बाद भी उन्हें अगले मैच में टीम का हिस्सा नहीं बनाने पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विराट कोहली का मजाक बनाया है।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पूछा क्या आपने सूर्यकुमार को देखा है

गंभीर और सूर्यकुमार

तीसरे टी20 मैच में प्लेइंग इलेवेन में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम ना देखकर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपना गुस्सा थोड़ा अलग अंदाज में जताया है। उन्होंने कप्तान कोहली के इस फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा कि आप टी20 विश्व कप के लिए खिलाडियों को चुनना चाहते हैं, लेकिन उन्हें खेलने का मौका ही नहीं देना चाहते। जब वो खेलेंगे ही नहीं तो वो किस तरह से पैमाने पर खरे उतरेंगे।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आगे ये भी कहा कि, क्या आपने सूर्यकुमार को खेलते हुए देखा है? अगर नहीं तो फिर कैसे कह सकते हैं कि वो उपयुक्त खिलाड़ी नहीं है। जबकि उसने आईपीएल (IPL)में शानदार प्रदर्शन किया है। क्या आपने विश्व कप के नजरिए से इस खिलाड़ी को देखा है? आप अपनी बेंच स्ट्रेंथ मजबूत करना चाहते हैं, लेकिन खिलाड़ियों को 3-4 मैच भी नहीं खेलने देंगे।

क्या है आप का पैमाना

यादव और अय्यर

कप्तान कोहली ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि टीम में किसी भी खिलाड़ी की जगह तब पक्की होगी जब वो अच्छा प्रदर्शन करेगा। लेकिन, बिना खेलने का मौका दिए आप यह नहीं बता सकते कि खिलाड़ी अच्छा है या खराब। सूर्यकुमार यादव नंबर 4 के उपयुक्त बल्लेबाज हैं। बावजूद इसके श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मौका दिया गया। जबकि पिछले दो मैचों में उनके बल्ले से क्रमशः 8 और 9 रन ही निकले हैं।

ऐसे में अगर किसी को चोट लग गई तो फिर आप किसे मौका देंगे। खिलाड़ी के बारे में आपको पता ही नहीं तो आप क्या करेंगे। एक खिलाड़ी को परखने का आपका पैमाना क्या है? उन्होंने आगे कहा कि सूर्यकुमार को कम से कम एक और मौका तो देना ही चाहिए।

विराट कोहली गौतम गंभीर सूर्यकुमार यादव