IPL 2024 से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स का साथ छोड़ेंगे गौतम गंभीर, अब इस टीम को ट्रॉफी जिताकर बनाएंगे चैंपियन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2024 से पहले LSG का साथ छोड़ेंगे Gautam Gambhir, अब इस टीम को ट्रॉफी जिताकर बनाएंगे चैंपियन

Gautam Gambhir: IPL 2024 में लखनऊ सुपर जाइंट्स कैंप की कोचिंग टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. पिछले कुछ दिनों से खबरें चल रही हैं कि LSG अगले सीजन के लिए मुख्य कोच के रुप में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हेड कोच जस्टिन लैंगर को नियुक्त कर सकती है. खबरों के मुताबिक लखनऊ टीम के मालिक लैंगर को हेड कोच के रुप में नियुक्त करने के लिए उनसे मुलाकात के लिए इंग्लैंड गए थे. संभव है कुछ दिनों में उनके नाम की घोषणा हो जाए. इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

अपनी पुरानी टीम में लौट सकते हैं Gautam Gambhir

Gautam Gambhir

जस्टिन लैंगर को लखनऊ सुपर जाइंट्स का हेड कोच बनाए जाने की खबरों के बीच खबर ये भी है कि टीम के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी टीम का साथ छोड़ सकते हैं. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबित गौतम गंभीर अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में लौट सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक KKR मैनेजमेंट और गौतम गंभीर के बीच बातचीत की शुरुआती प्रक्रिया चल रही है.

आखिरी फैसला गंभीर और गोयनका को लेना है

Sanjiv Goenka

रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच बातचीत जरुर चल रही है लेकिन गौतम गंभीर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका की तरफ से इस संबंध में कोई आधकारिक बयान नहीं आया है. संजीव गोयनका ने गौतम गंभीर के कोलकाता से जुड़ने के निर्णय को अपनी सहमित फिलहाल नहीं दी है.

KKR को दो बार चैंपियन बना चुके हैं गौतम गंभीर

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे सफल बल्लेबाज और कप्तान हैं. कोलकाता ने 2011 में उन्हें अपने साथ जोड़ा था और कप्तान बनाया था. इसके बाद गौतम गंभीर ने 2012 और 2014 में कोलकाता नाइटराइडर्स को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था. IPL के 16 सीजन में KKR दो बार ही खिताब जीत पाई है.

2011 से 2017 तक कोलकाता का हिस्सा रहे गौतम गंभीर ने 108 मैचों में 27 अर्धशतक लगाते हुए 3035 रन बनाए थे. वे 2017 के बाद खुद ही कोलकाता से दिल्ली कैपिटल्स चले गए. 2018 में सिर्फ 6 मैच खेलने के बाद उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 के लिए अजीत अगरकर ने चुनी नई नवेली टीम, रोहित शर्मा से छीनी कप्तानी, तो अजिंक्य रहाणे को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Gautam Gambhir kkr LSG