IPL 2025 में खराब प्रदर्शन कर इन 3 खिलाड़ियों ने तोड़ा गौतम गंभीर का विश्वास, इंग्लैंड दौरे पर जाना हुआ कैंसिल!
Published - 26 Apr 2025, 07:22 AM

Gautam Gambhir: भारत को जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह IPL 2025 के तुरंत बाद पहली सीरीज होगी। यह टेस्ट सीरीज गौतम गंभीर की प्रतिष्ठा बचाने के लिए है। दरअसल, जब से वे कोच बने हैं। उन्हें बांग्लादेश को छोड़कर टेस्ट सीरीज में बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। यही वजह है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज उनकी साख की लड़ाई है। लेकिन टेस्ट सीरीज से पहले तीन खिलाड़ियों ने कोच की टेंशन बढ़ा दी है। हाल ही में खराब फॉर्म के कारण उनका इंग्लिश दौरे के लिए चुने जाना मुश्किल है। चौंकाने वाली बात यह है कि कोच ने हाल के दिनों में इन खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया है। कौन हैं ये 3 खिलाड़ी, आइए जानते हैं...?
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में Gautam Gambhir इन 3 खिलाड़ियों को मौका देने का बदल सकते हैं फैसला
नीतीश कुमार रेड्डी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने शार्दुल ठाकुर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) पर भरोसा दिखाया। आपको बता दें कि शार्दुल ने लंबे समय तक निचले क्रम में अच्छी भूमिका निभाई। उन्होंने बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अच्छा खेला। लेकिन गंभीर ने नीतीश पर भरोसा जताया। उन्होंने इस दौरान मिले मौके का पूरा फायदा भी उठाया। लेकिन आईपीएल में उनके हालिया फॉर्म को देखें तो यह बेहद खराब है, जिसके बाद इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में उनकी एंट्री मुश्किल है। उन्होंने 9 मैचों में 21 की औसत और 113 की स्ट्राइक रेट से कुल 152 रन बनाए हैं।
रवींद्र जडेजा
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ही नहीं बल्कि टीम इंडिया ने लंबे समय से रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पर अच्छा भरोसा दिखाया है। क्योंकि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया है। लेकिन आईपीएल में उनका हालिया प्रदर्शन भी टेंशन बढ़ाने वाला है। वह गेंद और बल्ले दोनों से फेल हो रहे हैं। अगर हम उनके प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने 9 मैचों में 27 की औसत और 127 की स्ट्राइक रेट से 166 रन बनाए हैं। उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है. उनके बल्ले से 53 रनों की नाबाद पारी भी निकली है। इस दौरान उन्होंने 8 की इकॉनमी से सिर्फ़ 6 विकेट लिए हैं।
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी उन पर काफी भरोसा करते हैं। लेकिन अगर हम उनके हालिया प्रदर्शन को देखें तो यह बेहद खराब है। उनकी फॉर्म टेंशन बढ़ाने वाली है। अगर उनके आंकड़े देखें तो उन्होंने 8 मैचों में 48 की खराब औसत और 10 की घटिया इकॉनमी से सिर्फ़ 6 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 289 विकेट चटकाए हैं। आंकड़े गवाई दे रहे हैं, शमी बेहद खराब फॉर्म में हैं
ये भी पढिए : IPL 2025 में परिवारवाद के कारण बर्बाद हो गई ये टीम, प्लेऑफ़ तो दूर 1 मैच जीतना भी हुआ मुश्किल
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर