New Update
26 जुलाई से टीम इंडिया में गुरु गंभीर (Gautam Gambhir) का युग शुरू होने जा रहा है। राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में जिन खिलाड़ियों को साधारण प्रदर्शन करने के बाद भी लगातार मौके मिलते रहे गंभीर उन्हें बाहर कर सकते हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के एक खिलाड़ी का है।
विराट कोहली के चहेते इस खिलाड़ी को औसत प्रदर्शन के बावजूद लगातार पिछले 2 साल से तीनों फॉर्मेट में मौका दिया जा रहा है। लेकिन गंभीर शायद अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे और सीधा टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
गौतम गंभीर लेंगे बड़ा एक्शन
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आरसीबी की टीम को पसंद नहीं करते हैं, आईपीएल 2024 के दौरान उनका बयान सामने आया था कि वो सपने में भी बेंगलुरू को हराने के बारे में सोचते हैं।
- इससे साफ् झलकता है कि गंभीर नहीं चाहेंगे कि कोई भी आरसीबी का खिलाड़ी साधारण प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में बना रहे, ऐसे में वो मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का पत्ता काट सकते हैं।
- सिराज ने एशिया कप 2023 से लेकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। टी20 वर्ल्ड कप में तो उन्हें 2 मैचों के बाद बाहर भी बैठना पड़ गया था।
सिराज का औसत प्रदर्शन
- सबसे पहले बात करते हैं टी20 फॉर्मेट में मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन की तो पिछले 2 साल में उन्होंने 5 टी20 मैच में 2 ही विकेट हासिल किये हैं।
- टेस्ट फॉर्मेट में सिराज ने 2023 में 7 मैचों में सिर्फ 15 ही विकेट हासिल किये। जो की मुख्य तेज गेंदबाज के हिसाब से काफी कम है। साल 2024 में प्रदर्शन थोड़ा बेहतर हुआ तो उन्होंने 5 मैच में 13 विकेट ले लिए।
- जिसमें से 6 तो एक ही पारी में आए थे। यानि की इससे निरंतरता का अभाव भी साफ् झलक रहा है।
- वनडे फॉर्मेट में सिराज ने नंबर-1 गेंदबाज बने थे, साल 2023 में सिराज ने 24 पारियों में 44 विकेट हासिल किये। वर्ल्ड कप 2023 में सिराज ने 11 मैचों में 14 ही विकेट लिए थे।
- फाइनल में सिर्फ 1 विकेट के बदले में 45 रन दे दिए थे।
Gautam Gambhir इन 2 खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका
- मोहम्मद सिराज को रिप्लेस करने के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के पास 2 विकल्प है। मयंक यादव और हर्षित राणा, ये दोनों ही खिलाड़ियों को गंभीर का करीबी माना जाता है।
- राणा तो केकेआर की विजेता टीम के मुख्य तेज गेंदबाज थे। दूसरी ओर लगातार 150 से अधिक गति से गेंदबाजी करने वाले मयंक को गंभीर ने ही ढूंढकर लखनऊ के खेमे में शामिल किया था।
- ऐसे में अगर सिराज की जगह नहीं बनती है तो गंभीर (Gautam Gambhir) इन 2 में से किसी 1 को मौका दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें - MLC 2024: राशिद-मोनांक का पचासा गया बेकार, सांस रोक देने वाले मैच में MI को धूल चटाकर चेन्नई ने जीता मैच