3 साल के इंतजार के बाद इस खिलाड़ी को मिलने जा रही है टेस्ट टीम में जगह! Gautam Gambhir अपने चहेते से करेंगे रिप्लेस
Published - 16 May 2025, 02:08 PM | Updated - 16 May 2025, 02:09 PM

Table of Contents
Gautam Gambhir: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में शर्मनाक हार के बाद भारत को अब जून में इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरे के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के नए चक्र की शुरुआत भी करेगी, लेकिन दशकों बाद ऐसा होगा कि भारत बिना विराट कोहली और रोहित शर्मा के विदेश में कोई टेस्ट सीरीज खेलनी वाली है।
विराट-रोहित की गैरमौजूदगी में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए बतौर मुख्य कोच इंग्लिश सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जितना कड़ी चुनौती हो सकती है, लेकिन 3 साल के लंबे इंतजार के बाद अब गंभीर अपने चहेते की जगह एक नए खिलाड़ी को मौका देने वाले हैं। पहली बार यह वनडे-टी20 में तहलका मचाने के बाद अब ये खिलाड़ी टेस्ट में भी अपना प्रभाव छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रहा है।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

टीम इंडिया काफी लंबे समय से एक लेफ्ट आर्म पेसर की तलाश कर रही है। जहीर खान के संन्यास के बाद टीम प्रबंधन ने कई खिलाड़ी को मौका दिया था, लेकिन दशकों बाद भी कोई खिलाड़ी उनकी कमी को पूरा नहीं कर पाया है, लेकिन अब यह लंबा इंतजार समाप्त होने वाला है क्योंकि टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इंग्लैंड की स्विंग कंडीशन में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका दे सकते हैं।
अर्शदीप ने साल 2022 में व्हाइट बॉल क्रिकेट में कदम रखा था, जिसके बाद वह सिर्फ टी20 और वनडे क्रिकेट ही खेलते दिखाई देते थे। मगर अब गंभीर (Gautam Gambhir) उनकी एंट्री टेस्ट क्रिकेट में भी करवा सकते हैं। अर्शदीप नई गेंद से इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट सकते हैं, जिसके चलते गंभीर भी उनके इस चुनौतीपूर्ण सीरीज में मौका देने से नहीं चूकने वाले हैं। बता दें कि अर्शदीप सिंह के पास काउंटी क्रिकेट खेलने का अनुभव भी मौजूद है।
Gautam Gambhir करेंगे चहेते को बाहर
इंग्लैंड में भारतीय टीम एक टेस्ट में चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है, जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का खेलना लगभग तय माना जा रहा है। अगर अर्शदीप सिंह का चयन इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए किया जाता है तो वह चौथे स्पेशलिस्ट गेंदबाज के तौर पर मैदान पर उतर सकते हैं.
जिसके बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को अपने फेवरेट खिलाड़ी हर्षित राणा को बाहर करना पड़ सकता है। राणा ने ऑस्ट्रेलिया में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन वह उतने असरदार साबित नहीं हुए थे, जिस उम्मीद से उन्हें मौका दिया गया था। अब अगर अर्शदीप को टेस्ट में मौका मिलता है तो राणा ही एकमात्र गेंदबाज हैं जिनपर गाज गिर सकती है।
घरेलू क्रिकेट में छोड़ चुके हैं प्रभाव
अर्शदीप सिंह ने भले ही लाल गेंद से अभी तक डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उन्होंने पंजाब के लिए घरेलू प्रथम श्रेणी मुकाबलों में अपना प्रभाव छोड़ चुके हैं। अर्शदीप ने पंजाब के लिए अभी तक 21 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 37 पारियों में उन्होंने 30.37 की दमदार औसत से 66 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो बार फाइव विकेट हॉल और एक बार फॉर विकेट हॉल अपने खाते में डाला है।
बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2024-25 में अर्शदीप सिंह ने पंजाब के लिए 2 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले थे, जिनकी चार पारियों में उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे। मगर अब देखना दिलचस्प होगा कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें इंग्लैंड दौरे पर मौका देती है या फिर एक बार फिर टीम इंडिया बिना बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के साथ इंग्लिश टीम को चुनौती पेश करने जाएगी।
ये भी पढ़ें- रोहित-विराट के बाद ऐसी होगी Team India की प्लेइंग-11, टेस्ट क्रिकेट में गौतम गंभीर इन खिलाड़ियों को देंगे मौका
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah ने टेस्ट कप्तानी के ऑफर को मारी लात, इस वजह कर दिया कैप्टेंसी के लिए इनकार- रिपोर्ट्स
Tagged:
Gautam Gambhir Ind vs Eng Arshdeep Singh IND vs ENG Test Series