मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने, 349 विकेट लेने वाले गेंदबाज को कोच गंभीर देंगे डेब्यू का मौका
Published - 17 Jul 2025, 02:24 PM | Updated - 17 Jul 2025, 03:09 PM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के साथ पांच मैच (England vs India) की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। एजबेस्टन में जीत के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
इसके चलते भारत सीरीज में 2-1 से पिछड़ गया। इसके चलते 23 जुलाई से खेला जाने वाला मैच भारतीय टीम (Team India) के लिए काफी अहम है। इस बीच उम्मीद है कि मुख्य कोच गौतम गंभीर 349 विकेट ले चुके इस गेंदबाज को पदार्पण का मौका दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन है खिलाड़ी?
मैनचेस्टर टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग-XI
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के तहत भारत और इंग्लैंड पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। 20 जुलाई से शुरू हुई इस श्रृंखला में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। लेकिन लॉर्ड्स में उसको 22 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जिसके चलते इंग्लिश टीम ने 2-1 से बढ़त बना ली है।
ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट अब टीम इंडिया (Team India) के लिए करो या मरो का मुकाबला बन गया है। अगर शुभमन गिल एंड कंपनी यह मैच हार जाती है तो सीरीज उनके हाथ से निकल जाएगी। लेकिन इससे पहले भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
इस खिलाड़ी की जगह हो सकती है Team India में एंट्री
भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मैनचेस्टर टेस्ट में आराम दिया जा सकता है। लगातार क्रिकेट खेलने और आगामी सीरीज को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट उन पर वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत यह फैसला ले सकता है।
ऐसे में एक नए तेज गेंदबाज को डेब्यू का मौका मिल सकता है, जिसने घरेलू क्रिकेट में 349 विकेट लेकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हैं। 26 वर्षीय युवा खिलाड़ी का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है।
शानदार रहा है घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन
2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने वाले अर्शदीप सिंह को टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू का मौका नहीं मिला है। हालांकि, सीमित ओवर के क्रिकेट में वह अपना लोहा मनवाने में सफल रहे हैं। 26 वर्षीय खिलाड़ी ने पंजाब के लिए 21 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसकी 37 पारियों में उनके हाथ 66 सफलताएं लगी। इसके अलावा उन्होंने 33 लिस्ट ए और 173 टी20 में क्रमशः 55 और 228 विकेट झटके हैं।
इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9/90 का रहा है। उनके पास नई गेंद से स्विंग कराने की अच्छी क्षमता है। इसके अलावा उनकी मौजूदगी से टीम के गेंदबाजी आक्रमण में संतुलन और विविधता आएगी। अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप की तिकड़ी मैनचेस्टर टेस्ट में टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।
- 339 विकेट वाले गेंदबाज को मौका: घरेलू और भारत ए क्रिकेट में कुल 339 विकेट चटका चुके अर्शदीप सिंह को मैनचेस्टर टेस्ट में टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है। उनकी स्विंग और लाइन-लेंथ पर नियंत्रण इस निर्णय में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
- फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दमदार रिकॉर्ड: अर्शदीप सिंह ने अब तक 21 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 66 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9/90 रहा है। उनकी निरंतरता चयनकर्ताओं को प्रभावित करती रही है।
- जसप्रीत बुमराह को मिल सकता है आराम: भारतीय टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत मेनचेस्टर टेस्ट मैच से ड्रॉप कर सकता है।
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर