राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में इन 3 खिलाड़ियों के साथ हुई नाइंसाफी, गौतम गंभीर हेडकोच बनते ही कर देंगे हिसाब बराबर

author-image
Nishant Kumar
New Update
राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में इन 3 खिलाड़ियों के साथ हुई नाइंसाफी, Gautam Gambhir हेडकोच बनते ही कर देंगे हिसाब बराबर

Gautam Gambhir : राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 के बाद खत्म हो रहा है। राहुल के कार्यकाल में भारतीय टीम को कोई सफलता नहीं मिली, जबकि उनके कार्यकाल में तीन खिलाड़ियों के साथ काफी अंन्याय हुआ। ऐसा इसलिए क्योंकि इन तीनों खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया में नजरअंदाज किया गया।

लेकिन गौतम गंभीर के कोच बनते ही इन तीनों खिलाड़ियों को फायदा हो सकता है। भारत का कोच बनने के लिए पूर्व खिलाड़ी गंभीर का नाम सबसे ऊपर है। अगर गंभीर कोच बनते हैं तो तीन खिलाड़ी, जिन्हें द्रविड़ के कार्यकाल में नजरअंदाज किया गया था। उन्हें फायदा मिल सकता है। कौन हैं ये तीन खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Gautam Gambhir इन 3 खिलाड़ियों के साथ करेंगे न्याय

वाशिंगटन सुंदर

अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) टीम इंडिया के हेड कोच बनते हैं तो वाशिंगटन सुंदर को फायदा हो सकता है। बता दें कि  इस ऑफ स्पिनर खिलाड़ी को बैक प्लेयर के तौर पर ही चुना जाता है।  वाशिंगटन को अक्सर तब चुना जाता है जब टीम में कोई बड़ा खिलाड़ी नहीं होता। हालांकि, कम मौके मिलने के बाद भी इस खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। मालूम हो कि सुंदर ने 2021 में गाबा टेस्ट जीतने में मदद की थी।

खास बात यह रही कि यह उनका भारत के लिए पहला मैच था और उन्होंने पहले ही मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन इसके बावजूद उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो अब तक उन्होंने 4 टेस्ट, 19 वनडे और 49 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने बल्ले से क्रमश: 265, 265 और 107 रन बनाए हैं। साथी गेंदबाजों ने गेंद से 6, 18 और 34 विकेट लिए हैं।

युजवेंद्र चहल

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) के कोच बनने से युजवेंद्र चहल को फायदा हो सकता है। आपको बता दें कि पिछले साल चहल को नजरअंदाज किया गया था। वह वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप दोनों ही टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे।  हालांकि इससे पहले वह टीम इंडिया के लिए लगातार क्रिकेट खेल रहे थे।

लेकिन मेगा इवेंट से पहले उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।  ऐसा पहली बार नहीं हुआ है।  2022 और 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भी उनके साथ ऐसा हो चुका है. इन दोनों ही टूर्नामेंट में उन्हें नजरअंदाज किया गया।  चहल ने भारत के लिए 72 वनडे और 80 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 121 और 96 विकेट लिए हैं.

वेंकटेश अय्यर

वाशिंगटन सुंदर और चहल के अलावा गौतम गंभीर के कोच बनने से वेंकटेश अय्यर को भी फायदा हो सकता है।  आपको बता दें कि अय्यर को 2021 में टीम इंडिया में एंट्री मिली थी ।  यहां भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था।  लेकिन आईपीएल 2022 सीजन में उनका प्रदर्शन लड़खड़ा गया।  ऐसे में उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया।

आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर अय्यर को बाहर करना बहुत ही गलत फैसला था।  क्योंकि अय्यर ने भारत के लिए अच्छा खेला था।    आपको बता दें कि अय्यर ने भारत के लिए वनडे और टी20 मिलाकर 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 57 रन बनाए हैं और 5 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें : इन 2 भारतीय खिलाड़ियों से खौफ में पाकिस्तान, T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले खुद कर दिया सरेंडर, दिग्गज ने बताई वजह

Gautam Gambhir team india Washington Sundar Yuzvendra Chahal Venkatesh iyer