गौतम गंभीर ने अपनाई चाणक्य वाली चाल, 72 महीने बाद इस खिलाड़ी की करवाई एंट्री, रोहित-विराट भी हैरान

Published - 21 Sep 2024, 10:35 AM

Gautam Gambhir ने अपनाई चाणक्य वाली चाल, 72 महीने बाद इस खिलाड़ी की करवाई एंट्री, रोहित-विराट भी हैरा...

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की टेस्ट क्रिकेट में अग्निपरीक्षा शुरू हो चुकी है। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है। चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच जारी है। इसमें भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा है।

इस बीच टीम इंडिया के समर्थकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। छह साल के बाद खूंखार खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाला है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया जा सकता है।

Gautam Gambhir इस ऑलराउंडर को दे सकते हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका

गौतम गंभीर ने अपने कोचिंग करियर की शुरुआत टेस्ट क्रिकेट से की है। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है, जिसमें टीम का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। बांग्लादेश के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।

लेकिन इससे पहले भारतीय फैंस को बड़ी खुश-खबरी मिली है। स्पोर्ट्स तक के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया के खतरनाक हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के जरिए इस फॉर्मेट में वापसी कर सकते हैं। 16 अक्टूबर से दोनों टीमों के बीच यह सीरीज खेली जाएगी।

इस सीरीज के लिए कर रहे हैं तैयार!

IND vs NZ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम भारत दौरा करने वाली है। पहला मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि पुणे के महराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमें दूसरे मैच के लिए भिड़ेगी। तीसरा और आखिरी टेस्ट मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

इस बीच एक और रिपोर्ट आई है जिसमें दावा किया गया है कि हार्दिक पंड्या को रणजी ट्रॉफी 2024 खेलने के लिए भी कहा गया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय चयनकर्ता उन्हें (Hardik Pandya) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पांच टेस्ट मैच सीरीज के लिए तैयार कर रहे हैं।

भारत के लिए हो सकते हैं गेम चेंजर साबित

ऑस्ट्रेलिया की सरजीं पर होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। उनकी मौजूदगी टीम के बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम को मजबूती प्रदान कर सकती है।

मालूम हो कि हार्दिक पंड्या पिछले कुछ समय से लाल गेंद से अभ्यास कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी प्रैक्टिस सेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल के शतक से एक साथ बर्बाद हुआ इन 2 ओपनर का करियर, बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे

यह भी पढ़ें: केएल राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 8000 रन आकाश दीप बन सकते हैं टीम इंडिया के दूसरे जसप्रीत बुमराह मैच से पहले ऋषभ पंत के बल्ले की पूरा करने का वीडियो ऋषभ पंत ने सेट करवाई बांग्लादेश की फील्डिंग

Tagged:

IND vs NZ indian cricket team Gautam Gambhir hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.