गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बनाया प्लान, इन 3 खिलाड़ियों की हर हाल में कर देंगे छुट्टी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Gautam Gambhir ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बनाया प्लान, इन 3 खिलाड़ियों की हर हाल में कर देंगे छुट्टी

Gautam Gambhir: राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर टीम इंडिया की कोचिंग की कमान संभाल सकते हैं। उनके कोच बनने की संभावना काफी ज्यादा है। बीसीसीआई जल्द ही गंभीर के नाम की आधिकारिक घोषणा भी कर सकता है। अगर गंभीर कोच बनते हैं तो उनका पहला टारगेट टीम इंडिया के लिए आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 है।

इस टूर्नामेंट में भारत की टीम किस तरह की होगी इस पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद चर्चा शुरू होगी। यह आने वाले समय में पता चलेगा कि वह टीम किस तरह की होगी। लेकिन इतना तय है कि गंभीर चैंपियन ट्रॉफी के लिए भारत की टीम में शामिल तीन खिलाड़ियों को मौका नहीं देंगे। क्योंकि इनका प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। कौन हैं ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं

Gautam Gambhir कर सकते हैं 3 खिलाड़ियों को बाहर

रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में वह गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप रहे हैं, जबकि टीम इंडिया में उनकी भूमिका एक ऑलराउंडर की है, जो दोनों ही डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन करने कि होती है। लेकिन वह अपनी भूमिका को सही साबित नहीं कर पाए हैं। उनके उलट अक्षर पटेल ने अच्छा खेल दिखाया है।

ऐसे में अगर भविष्य में गंभीर(Gautam Gambhir) कोच बनते हैं, तो वह जडेजा केजगह अक्षर को तरजीह दें तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी। टी20 वर्ल्ड कप में जडेजा का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट के 7 मैचों में जडेजा सिर्फ 33 रन बना पाए हैं और 1 विकेट लिया है।

मोहम्मद सिराज

रवींद्र जडेजा के अलावा मोहम्मद सिराज को चैंपियन ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल है। अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कोचिंग का पद संभालते हैं, तो सिराज को मौका मिलना मुश्किल होगा। सिराज बेशक एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। लेकिन हाल के दिनों में अर्शदीप सिंह ने तेज गेंदबाजी में अपनी शानदार पहचान बनाई है। वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जिनकी भारत को लंबे समय से जरूरत थी।

इसलिए सिराज की जगह अर्शदीप सिंह को चुना जा सकता है। सिराज को दूसरे गेंदबाज के तौर पर भी मोका मिलना मुश्किल है। ऐसा इलसिए सीनियर तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह हैं, जिनकी जगह लेना मुश्किल है। टी20 वर्ल्ड कप में सिराज के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 3 मैचों में 1 विकेट लिया।

शिवम दुबे

मोहम्मद सिराज के अलावा शिवम दुबे को चैंपियन ट्रॉफी के लिए मौका मिलना मुश्किल होगा। अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया की कोचिंग संभालते हैं। तो शिवम को किसी भी आगामी सीरीज के लिए मौका मिलना मुश्किल होगा। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। उन्हें इसी वजह से मौका दिया गया था।

ताकि जैसे वो आईपीएल में बड़े और छोटे शॉट लगाते हैं, वैसे ही टी20 वर्ल्ड कप में भी लगाएं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। बल्कि उनके प्रदर्शन को काफी देखा गया, इसलिए आने वाले मैचों के लिए मौका मिलना मुश्किल है। अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 7 मैच खेले हैं और 106 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 34 रन रहा है।

ये भी पढ़ें : किसी ने डबल सेंचुरी, तो किसी ने ठोका शतक, भारतीय महिला खिलाड़ियों ने पुरूषों को भी छोड़ा, एक ही मैच में बनाए 600 से ज्यादा रन

Gautam Gambhir team india ravindra jadeja Champions trophy 2025 Mohammed Siraj Shivam Dube