गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हेडकोच बनने से पहले ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बड़ी चेतावनी दे दी है। मौजूदा समय की क्रिकेट में सुस्त खिलाड़ियों के लिए कोई जगह नहीं है। फॉर्मेट चाहे कोई सा भी हो स्ट्राइकरेट को लेकर बहस छिड़ ही जाती है। पहले ये चर्चा सिर्फ टी20 तक सीमित थी, लेकिन अब वनडे और टेस्ट में भी तेज खेलने वाले बल्लेबाजों को तवज्जो दी जाती है।
इसके चलते बहुत से खिलाड़ियों को जरूरत से पहले ही संन्यास का ऐलान करना पड़ता है। सबसे हालिया उदाहरण तो विराट कोहली ही है, फिटनेस के मामले में उनकी टक्कर का कोई भी क्रिकेटर नहीं है। लेकिन फिर भी समय की डिमांड के अनुसार तेज नहीं खेलना उनका दुश्मन बना और उन्हें टी20 से संन्यास लेना पड़ा।
ठीक ऐसे ही अब एक और खिलाड़ी पर तलवार लटक चुकी है, हैरानी की बात ये है कि टी20 से तो इस खिलाड़ी का पत्ता वैसे ही कट चुका है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने वनडे से बाहर करने का प्लान बना लिया है।
Gautam Gambhir दे चुके हैं चेतावनी
- अबतक तो आप उस खिलाड़ी को पहचान ही गए होंगे, अगर नहीं पहचाने तो जान लीजिए वो कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल हो सकते हैं।
- अक्सर अपने धीमे स्ट्राइकरेट को आलोचकों के निशाने पर रहने वाले केएल राहुल का टी20 इंटरनेशनल से करियर लगभग खत्म हो चुका है।
- अब वनडे से भी उनका पत्ता कटने के संकेत मिल रहे हैं। नए-नए हेडकोच बने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) तो पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि सीनियर खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक देखा जाएगा।
- अगर प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहता है तो गाज गिर सकती है। इसमें केएल राहुल नंबर-1 पर हो सकते हैं।
100 से भी कम स्ट्राइकरेट
- केएल राहुल मौजूदा समय में भी वनडे फॉर्मेट में 87 के स्ट्राइकरेट से बल्लेबाजी करते हैं।
- जबकि या तो उन्हें ओपनर के रूप में जगह मिलती है या तो फिर नंबर-4/5 पर। उनके ही साथी श्रेयस अय्यर का स्ट्राइकरेट इसी पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए 101.3 का है।
- जाहिर तौर से जहां सभी बल्लेबाज वनडे को भी टी20 अंदाज में खेल रहे हैं। केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी टीम के लिए मुश्किल खड़ी करती हुई नजर आती है।
वर्ल्ड कप 2023 में ले डूबे थे केएल राहुल
- वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल कोई कैसे भूल सकता है, रोहित शर्मा और विराट कोहली के द्वारा अच्छी शुरुआत के बावजूद केएल राहुल ने मिडल ऑर्डर में सब कुछ बिगाड़ दिया।
- 107 गेंद खेलने के बावजूद उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ 1 चौका जड़ा और महज 67 रन बनाए। यही नतीजा हुआ कि भारत सिर्फ 240 रन ही बना पाया।
- अगर राहुल उस दिन 90/100 के स्ट्राइकरेट से भी बल्लेबाजी कर लेते तो नतीजा कुछ और हो सकता था। यही कारण है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के द्वारा जल्द उनकी वनडे से भी छुट्टी हो सकती है, अगर उन्होंने अपने खेल में बदलाव नहीं किया तो।
यह भी पढ़ें - संजू सैमसन फिर बने बलि का बकरा, इस वजह से अगले वर्ल्ड कप से कटा पत्ता, इस दिग्गज ने किया हैरतअंगेज खुलासा