गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कड़ा इम्तिहान हैं. उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी कि ऐसे खिलाड़ियों को तैयार किया जाए जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपयिनशिप 2025 (WTC 2025) का हिस्सा बन सके. लेकिन, एक स्टार खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में ही कोच गंभीर के भरोसे को तोड़ दिया. जिसका खामियाजा उन्हें टीम से बाहर होने के रूप में भुगतना पड़ सकता हैं. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...
इस प्लेयर ने तोड़ा Gautam Gambhir का भरोसा
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही हैं. लेकिन,एक खिलाड़ी ने अपनी खराब बैटिंग को मुश्किल में डाल दिया है.
वह खिलाड़ी कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल हैं. उन्हें पहले मैच में प्लेइंग-11 में शामिल किया. लेकिन, गिल ने एक बार फिर साधारण बैटिंग करते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का भरोसा तोड़ दिया.
गोल्डन डक का शिकार हुए शुभमन गिल
शुभमन गिल (Shubman Gill) भारतीय क्रिकेट टीम के उबरते बल्लेबाजों में से एक हैं. लेकिन, पिछले कुछ महिनों से उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके.
उसके बाद उन्हें दलीप ट्रॉफी में 25 और 21 रन की पारी खेलकर ही आउट हो गए. उसके बावजूद भी हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन पर भरोसा दिखाया और चेन्नई टेस्ट में एकादश का हिस्सा बनाया. मगर गिल 8 गेंदों का सामना करते हुए अपना खाता भी नहीं खोल सके.
दूसरे टेस्ट में ये खिलाड़ी कर सकता हैं रिप्लेस
टेस्ट में शुभमन गिल (Shubman Gill) का रिकॉर्ड थोड़ा निराश कर देने वाला हैं. उन्होंने 25 टेस्ट खेले हैं. जिनकी 46 पारियों में 35.52 की औसत से 1492 रन बनाए हैं. वहीं नबंर-3 पर भी उनका रिकॉर्ड कोई खास नहीं हैं.
गिल ने मध्य क्रम में 11 मैच खेले हैं. जिसमें वह 618 रन ही बना सके. ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर रख सकते हैं. जबकि 50 की औसत से रन बनाने वाले सरफराज खान को मौका दिया जा सकता है. मध्य क्रम में लाल से काफी प्रभावित किया है.