New Update
Gautam Gambhir: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से हार का स्वाद चखा। इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। लगभग सभी बल्लेबाजों की बल्लेबाजी यह निराशाजनक रही। खास तौर पर एक बल्लेबाज की बल्लेबाजी सबसे कमजोर रही।
इसलिए पूरी संभावना है कि टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर आने वाले मैचों में उस बल्लेबाज को मौका नहीं देकर बड़ा फैसला ले सकते है। खास बात यह है कि लंका के खिलाफ सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी गंभीर का बेहद करीबी है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
Gautam Gambhir इस खिलाड़ी को कर सकते हैं बाहर
- मालूम हो कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को सबसे ज्यादा नुकसान स्पिन गेंदबाजों ने पहुंचाया है।
- इसी वजह से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)को बतौर टीम इंडिया के कोच पहली बार हार का स्वाद चखना पड़ा।
- भारत के ज्यादातर बल्लेबाज श्रीलंका के 21 साल के स्पिनर डुनीथ वेल्लालागे के जाल में फंसे। उन्होंने 7 विकेट लिए, आखिरी मैच में उन्होंने 5 विकेट लिए थे।
श्रेयस अय्यर को किया जा सकता है बाहर
- उम्मीद थी कि भारतीय बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ अच्छा खेलेंगे। क्योंकि ज़्यादातर बल्लेबाज़ स्पिन गेंदबाज़ों को बहुत अच्छे से खेलते हैं ।
- लेकिन हुआ इसके उलट, सभी बल्लेबाज़ों ने निराश किया ।
- ख़ास तौर पर श्रेयस अय्यर का डिफेंस सबसे ज़्यादा निराश करने वाला रहा।
- क्योंकि अय्यर के बारे में कहा जाता है कि वो स्पिन को अच्छे से खेलते हैं।
- वो पूरी दुनिया में इसी के लिए जाने जाते हैं। सिर्फ़ पहचान ही नहीं बल्कि वो स्पिन के खिलाफ़ सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ हैं।
- लेकिन इसके बावजूद उनका प्रदर्शन ख़राब रहा। यही वजह है कि कोच गंभीर अय्यर को हटा सकते हैं
स्पिन के खिलाफ़ ऐसा रहा है श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन
- अगर स्पिन के खिलाफ़ श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने 48 वनडे मैचों में 90 की औसत और 105 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 994 रन बनाए हैं।
- लेकिन लंका के खिलाफ़ उन्होंने निराश ही किया। अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ़ वनडे सीरीज के तीन मैचों में बेहद ख़राब प्रदर्शन करते हुए 23, 7 और 8 रन बनाए।
ये भी पढ़ें : हो गया फैसला! रोहित शर्मा बाहर तो हार्दिक-बुमराह समेत इन 6 खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस ने किया रिटेन