चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से इन 2 खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय! एक्शन में आए गौतम गंभीर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Gautam Gambhir may drop KL Rahul and Sanju Samson from Champions Trophy 2025

Gautam Gambhir: आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम अब अपनी तैयारियों को आगे बढ़ा रही है. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. सीरीज़ में भारतीय बल्लेबाज़ों की पोल खुल गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)2 खिलाड़ियों के प्रदर्शन से नाखुश हैं. ऐसे में वो आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से इन 2 खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं.

Gautam Gambhir कर सकते हैं Champions Trophy 2025 से इस खिलाड़ी को बाहर

  • श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में केएल राहुल को मौका दिया गया था. उन्हें शुरुआती दो मैच में अंतिम एकादश में जगह मिली थी.
  • लेकिन राहुल खास कमाल नहीं कर सके. ऐसे में रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राहुल का पत्ता साफ हो सकता है. राहुल के अलावा संजू सैमसन के भी हालिया प्रदर्शन से गंभीर खुश नहीं है.
  • उनके उपर भी गंभीर भरोसा नहीं जताना चाहते हैं. ऐसे में उन्हें भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है.

ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन

  • केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 2 वनडे मैच में खासा कमाल नहीं कर सके. उन्होंने पहले मैच में 31 रनों की पारी खेली, जबकि दूसरे मैच में वो अपना खाता भी नहीं खोल सके.
  • राहुल अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान संघर्ष करते हुए भी दिखाई दिए. ऐसे में अब राहुल को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में मौका मिलने की संभावना कम है.
  • वहीं संजू ने भी अपने हालिया प्रदर्शन से खासा निराश किया है. उन्हें भी लंका के खिलाफ खेले गए 2 टी-20 मैच में बुरी तरह फ्लॉप होते हुए देखा गया. संजू दोनों ही मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

  • माना जा रहा है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में केएल राहुल और संजू सैमसन की जगह ऋषभ पंत पर भरोसा जताया जा सकता है. पंत ने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है.
  • साथ ही उन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 में भी अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो गंभीर और टीम प्रबंधन की पहली पसंद वनडे प्रारूप के लिए पंत ही हैं. इस लिहाज़ से भी राहुल और संजू का पत्ता साफ हो सकता है.

ये भी पढ़ें: BCCI के चेतावनी देने पर भी इन 2 खिलाड़ियों ने दिलीप ट्रॉफी खेलने से किया मना, एक ने तो 12 साल से नहीं खेला घरेलू क्रिकेट

Gautam Gambhir team india kl rahul Sanju Samson Champions trophy 2025